BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 मई, 2004 को 16:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कॉलगर्ल एक नए अंदाज़ में
शिल्पा शेट्टी
अगर करीना कपूर 'चमेली' में, नेहा धूपिया 'जूली' में और सुष्मिता सेन 'ए प्रॉस्टीट्यूट ऐंड ए पोस्टमैन' में शरीर बेचने वाली लड़की का रोल निभा सकती हैं तो शिल्पा शेट्टी क्यों पीछे रहें?

दीपक तिजोरी की 'ख़ामोश' में वह ऐसी ही एक बोल्ड भूमिका निभाने जा रही हैं.

वैसे, शिल्पा का कहना है कि यह रोल सबसे अलग है.

वह कहती हैं, "अब तक कॉल गर्ल को मेकअप से लिपीपुती, अश्लील अंदाज़ वाली एक लड़की के रूप में दिखाया जाता था".

"लेकिन मैं एक ऐसी ऊँची सोसायटी की देहकर्मी की भूमिका में हूँ जिसे देख कर कोई उसकी असलियत का अंदाज़ा ही नहीं लगा सकता".

शिल्पा का कहना है कि इस भूमिका को निभाने में उन्हें सबसे ज़्यादा दिक़्क़त पेश आई सिगरेट सुलगाने में.

धूम्रपान से उन्हें परहेज़ जो है.

फ़िल्म में अन्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं शहवार अली और नए मिस्टर वर्ल्ड राजीव सिंह.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

कॉमेडी करेंगे इरफ़ान

इरफ़ान ख़ान अपनी पिछली फ़िल्मों से यह साबित कर चुके हैं कि वह एक हरफ़नमौला अभिनेता हैं.

इरफ़ान ख़ान

'हासिल' में विलेन, 'मक़बूल' में एक जटिल चरित्र और 'चरस' में एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुके इरफ़ान अब एक नए अवतार में नज़र आने जा रहे हैं.

उनकी नई फ़िल्म 'दुबई रिटर्न्ड' पूरी तरह एक हास्य फ़िल्म है और इरफ़ान इसमें कॉमेडी करते नज़र आएँगे.

इरफ़ान कहते हैं, "इसमें मेरा कैरेक्टर अन्य फ़िल्मों के मुक़ाबले बिलकुल अलग है और मेरा वायदा है कि इसे देख कर दर्शक हँसते-हँसते लोट-पोट हो जाएँगे".

इरफ़ान ने हाल ही में कई अन्य फ़िल्में साइन की हैं जिनमें से एक है इशान त्रिवेदी की 'सच है...सपना है कहानी है' जिसमें उनकी हीरोइन हैं जूही चावला.

फ़ीरोज़ नाडियाडवाला की 'आन' और पूजा भट्ट की 'रोग' में भी दर्शक जल्दी ही उन्हें देख पाएँगे.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

'एक बुरी लड़की'

रवीना टंडन एक भोली-भाली, मासूम हीरोइन की भूमिका निभाते-निभाते शायद उकता चुकी थीं इसीलिए उन्होंने कुछ अलग हट कर करने की सोची.

रवीना टंडन

शशि रंजन की निर्माता के तौर पर पहली फ़िल्म 'दोबारा' में वह एक ऐसे चरित्र में नज़र आएँगी जिसमें कुछ-कुछ खलनायिका का भी अंश है.

यह एक ऐसा कैरेक्टर है जो अपने प्यार को वापस पाने के लिए किसी हद तक उतर सकता है.

वैसे यह भी कहा जा सकता है कि फ़िल्म में एक ऐसी औरत के चरित्र को बड़ी ख़ूबसूरती से फ़िल्माया गया है जो ठुकराई जा चुकी है.

फ़िल्म में अन्य प्रमुख किरदारों में हैं जैकी श्रॉफ़ और महिमा चौधरी.

फ़िल्म में गीत लिखे हैं जावेद अख़्तर ने और उन्हें संगीत की धुनों में पिरोया है अनु मलिक ने.

'दोबारा' की एक ख़ास बात यह है कि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता मुअम्मर राना भी एक ऐहम रोल में नज़र आएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>