BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 अगस्त, 2004 को 16:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वही ग्लैमर नया अंदाज़ शर्मिला का
विरुद्ध
शर्मिला टैगोर उस पीढ़ी की अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनका ग्लैमर कभी नहीं चुकता.

वह चाहे वहीदा रहमान हों या तनुजा-ये अभिनेत्रियाँ जब भी रुपहले परदे पर नज़र आईं, दर्शकों ने उन का स्वागत ही किया.

शर्मिला भी गाहे बगाहे फ़िल्मों में नज़र आती रही हैं लेकिन अब काफ़ी समय के बाद वह एक ऐसी भूमिका निभाने जा रही हैं जिसके लिए कई अभिनेत्रियाँ लाइन लगाए थीं.

अमिताभ बच्चन के अपने प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 'विरुद्ध' में वह एक अहम रोल में हैं.

महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनने वाली यह फ़िल्म हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में बनेगी.

विरुद्ध हॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म 'इन दी बेडरूम' पर आधारित है और अगले साल के शुरू में यह सिनेमाघरों तक पहुँच जाएगी.

अमिताभ और शर्मिला के अलावा इसमें तीसरी महत्वपूर्ण भूमिका में संजय दत्त नज़र आएँगे.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

नेचुरल अभिनय की मिसाल

हिंदी फ़िल्म जगत में एक चेहरा आजकल सबका ध्यान आकर्षित किए हुए है.

राजपाल यादव

जी नहीं, हम किसी हीरोइन या सेक्स सिंबल की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि एक ऐसे नेचुरल अभिनय के धनी की बात कर रहे हैं जिसने बहुत दिनों के बाद ताज़गी का एहसास कराया है.

वह चेहरा और वह शख़्सियत हैं राजपाल यादव.

अपने सीधेसादे स्वरूप के बावजूद एक के बाद एक कई फ़िल्मों में अपने अभिनय का सिक्का जमाने वाले राजपाल को निर्माता हाथोंहाथ ले रहे हैं.

श्याम बेनेगल ने उन्हें अपनी फ़िल्म 'नेताजी-दी लास्ट हीरो' में एक प्रमुख रोल दिया.

उसके बाद श्याम बाबू उनकी अभिनय प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने राजपाल यादव को लेकर एक कॉमेडी फ़िल्म का ऐलान कर डाला जिसका नाम है 'महादेव'.

राजपाल का कहना है, "श्याम बाबू ने मुझे इतनी अहमियत दी उसके लिए मैं उनका आभारी हूँ".

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

'गर्लफ़्रैंड में क्या बुराई थी'?

ईशा कोप्पिकर अपनी सेक्स सिंबल इमेज को बदलने को बेक़रार हैं.

ईशा कोप्पिकर

'हमराही' उनकी आने वाली एक ऐसी फ़िल्म है जिसमें वह एक सीधीसादी ग्लैमरविहीन, मध्यमवर्गीय लड़की के रोल में नज़र आएँगी.

लेकिन वह अपने 'गर्लफ़्रैंड' वाले रोल को लेकर कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं करती हैं.

ईशा का कहना है, "यह एक सरल सी मसाला फ़िल्म थी. इसमें किसी सामाजिक संदेश की तलाश करना ही ग़लत है".

"इस फ़िल्म का उद्देश्य था लोगों को चकित करना, और वही उसने किया".

"लेकिन अब मैं कुछ ऐसी भूमिकाएँ चाहती हूँ जो मुझे कर दिखाने का मौक़ा दें".

ईशा आजकल बालाजी फ़िल्म्स की चहेती अभिनेत्रियों में शामिल हैं और हाल ही में एकता कपूर ने उन्हें दो फ़िल्मों के लिए साइन किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>