|
कब, क्यों और कहाँ गईं मल्लिका? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मल्लिका शेरावत एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं लेकिन इस बार एक और वजह से. दर्शक अभी भी उन्हें हाथोंहाथ ले रहे हैं, लेकिन प्रोड्यूसर उनसे कन्नी काट रहे हैं. सुना जा रहा है कि मल्लिका ने अब से कई साल पहले रोमेश शर्मा की फ़िल्म 'कब, क्यों, कहाँ?' में काम करने की हामी भरी. उस समय वह रीमा पुरी हुआ करती थीं. फ़िल्म में 21 दिन की शूटिंग के बाद वह लापता हो गईं. रोमेश शर्मा के मुताबिक, "बाद में मुझे पता चला कि वह रीमा लांबा के नाम से 'जीना सिर्फ़ मेरे लिए' में काम कर रही है". मुझे 80 लाख रुपये का नुक़सान हो चुका है और वह मैं वापस चाहता हूँ. प्रोड्यूसर गिल्ड इस मामले में रोमेश शर्मा का साथ दे रहा है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * कभी भगवान कभी यमराज संजय दत्त को नई-नई भूमिकाएँ निभाने का इतना शौक़ है कि एक फ़िल्म में वह भगवान हैं तो एक में यमराज.
बोनी कपूर की 'दोस्त-माई बेस्ट फ़्रेंड' में वह एक बच्ची की मदद के लिए आकाश से उतरते हैं. तो दूसरी ओर, 'लाइफ़ हो तो ऐसी' में वह यमराज का रोल निभा रहे हैं. संजय कहते हैं, "हाँ मैं यमराज की भूमिका में हूँ. असल में स्क्रिप्ट इतने कमाल की है कि उसे पढ़ते ही मैंने हामी भर दी". महेश मंजरेकर की इस फ़िल्म में शाहिद कपूर दूसरे अहम किरदार में हैं. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के बाद से संजय दत्त नंबर वन अभिनेताओं की क़तार में काफ़ी आगे पहुँच गए हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * एक और ऐक्शन हीरो 'असंभव' देख कर लोग इस बात को ज़रूर मानने लगेंगे कि अर्जुन रामपाल तेज़ी से एक ऐक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं.
स्विट्ज़रलैंड की ख़ूबसूरत वादियों में फ़िल्माए गए दृश्यों में अर्जुन ने जम कर स्टंटबाज़ी की है. फ़िल्म एक थ्रिलर है और दर्शकों को बाँधे रखती है. राजीव राय की इस फ़िल्म से समीक्षकों को शिकायत यही है कि एक इतनी ज़बरदस्त ऐक्शन फ़िल्म में रोमांस की जगह क्यों निकाली गई. बहरहाल, अर्जुन रामपाल और प्रियंका चोपड़ा का रोमांस कुछ भारी-भरकम दृश्यों के बाद थोड़ी राहत तो ज़रूर प्रदान करता है. फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह और मोहन अगाशे ने भी सशक्त किरदार निभाए हैं. 'असंभव' में संगीत दिया है वीजू शाह ने. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||