|
एक और 'सुपरनेचुरल' फ़िल्म | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'राज़', 'हवा', 'भूत' और 'अक्स' जैसी फ़िल्मों की ही कड़ी में है एक अन्य परालौकिक फ़िल्म 'रक्त'. मशहूर उद्योगपति विजय मलैया इस के ज़रिए फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में क़दम रख रहे हैं. फ़िल्म की कास्ट भी भारीभरकम है-संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, अमृता अरोड़ा, नेहा धूपिया और याना गुप्ता. यही नहीं, दीनो मोरिया और बिपाशा बसु भी फ़िल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं हालाँकि असली ज़िंदगी में वे अब एक-दूसरे के उतना क़रीब नहीं हैं. 'रक्त' के गीत और संगीत की ज़िम्मेदारी है जावेद अख़्तर और विशाल भारद्वाज पर और विजय मलैया का दावा है कि फ़िल्म का संगीत इसकी जान है. वैसे, जिन लोगों ने फ़िल्म के रशेज़ देखे हैं उनका कहना है कि यह हूबहू हॉलीवुड की फ़िल्म 'दी गिफ़्ट' की कॉपी है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * कैमरे के आगे अभिनेता से निर्देशक बनते तो कई लोगों को देखा है लेकिन निर्देशक से अभिनेता..?
जी हाँ, यह कर दिखाया है फ़रहान अख़्तर ने जिनकी नई फ़िल्म 'लक्ष्य' इस समय सिनेमा के परदे पर दिखाई जा रही है. कहते हैं हर निर्देशक के अंदर कहीं न कहीं एक अभिनेता छिपा होता है और यह शायद उसी की मांग थी कि फ़रहान इस ऑफ़र को न नहीं कह पाए. फ़िल्म को नाम दिया गया है 'हनीमून'. फ़रहान कहते हैं, "यह मेरी सहायक रीना कागटी की फ़िल्म है. शुरू-शुरू में मैं थोड़ा हिचकिचा रहा था लेकिन रीना के आगे मेरी एक नहीं चली". अपनी अगली फ़िल्म के निर्माण के बारे में फ़रहान का कहना है कि 'लक्ष्य' के बाद अब वह कुछ दिन आराम करना चाहते हैं और फिर आगे की सोचेंगे. वैसे उनकी पहली फ़िल्म 'दिल चाहता है' और 'लक्ष्य' के बीच का भी अंतराल कुछ कम नहीं था. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * अच्छी शक्लो आवाज़ अच्छी आवाज़ और अच्छी शक्ल. यह जोड़ बड़ी मुश्किल से मिलता है.
हालाँकि सुरैया और नूरजहाँ से लेकर सुलक्षणा पंडित और सुनिधि चौहान जैसी ऐसी कुछ मिसालें मौजूद हैं लेकिन कुछ गिनी-चुनी ही. अब इसी कड़ी में नया नाम है गायत्री ऐयर का. नहीं पहचान पाए न? लेकिन ये कुछ गाने याद कीजिए-'मोहब्बत है मिर्ची', या फिर 'भूत' का टाइटल सॉंग, 'भूत है यहाँ...' अब कुछ याद आया? तो इन गानों के पीछे जो आवाज़ है उसका नाम है गायत्री ऐयर. गायत्री अब ब्राइड ऐंड प्रेज्युडिस' और 'क्यों हो गया न' में भी अपनी आवाज़ का जादू जगाने जा रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||