|
'आए वह साथ सारा गुलिस्ताँ लिए हुए...' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कई लोकप्रिय वीडियो की हीरोइन रह चुकी निगार ने अब फूलों के चमन में क़दम रख दिया है. नहीं समझे आप? भई, अपनी नई फ़िल्म 'हैलो, कौन है?' में उन्होंने सिर्फ़ फूलों को ही लिबास के तौर पर इस्तेमाल किया है. हॉलीवुड की फ़िल्म 'अमेरिकन ब्यूटी' की तर्ज़ पर इस फ़िल्म में कुछ सीन ऐसे हैं जिनमें निगार के जिस्म पर सिर्फ़ फूल ही नज़र आएँगे. निगार कुछ समय पहले कह चुकी हैं कि उन्हें अपनी अभिनय क्षमता पर पूरा भरोसा है और उन्हें फ़िल्मों मे कपड़े उतारने की कोई ज़रूरत ही नहीं है. जिन लोगों ने इस फ़िल्म के बारे में सुना है कि उनका कहना है कि निगार ने बोल्ड सीन करने में नेहा धूपिया, मल्लिका शेरावत और मेघना नायडू जैसी अभिनेत्रियों को कहीं पीछे छोड़ दिया है. निगार की यह फ़िल्म जब रिलीज़ के लिए तैयार होगी तो सेंसर बोर्ड की क़ैंची इससे कैसा सुलूक करेगी, यह अभी देखना है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * परेश चले विदेश हिंदी फ़िल्मों के सिर्फ़ हीरो और हीरोइन ही विदेशी फ़िल्मों का रुख़ नहीं कर रहे हैं.
कई चरित्र अभिनेता और अभिनेत्रियाँ भी तेज़ी से हॉलीवुड की ओर क़दम बढ़ाने लगे हैं. गुरिंदर चड्ढा की 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस' बन कर तैयार है और अब एक और प्रतिभावान अभिनेता परेश रावल ने अमरीका में बन रही एक फ़िल्म के लिए कॉंट्रैक्ट साइन किया है. हालाँकि परेश को इस वजह से एक और अहम फ़िल्म 'वक़्त-दी रेस अगेन्स्ट टाइम' छोड़नी पड़ी. लेकिन परेश का कहना है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है. अपनी विदेशी फ़िल्म के बारे में परेश का कहना है, "इसमें मेरा एक अहम किरदार है. कहानी के बारे में इस समय मेरा कुछ कहना उचित नहीं होगा". परेश एक बहुत ही सशक्त अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं और उम्मीद की जा रही है कि भारत के बाहर भी वह बॉलीवुड का नाम ज़रूर ऊँचा करेंगे. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * तुषार की नई इमेज 'ग़ायब' में रामगोपाल वर्मा ने तुषार कपूर को जो कुछ कर दिखाने का मौक़ा दिया है, उसके लिए बड़े-बड़े अभिनेता तरसते हैं.
तुषार एक ऐसे दबे-घुटे, अंतरमुखी युवक की भूमिका में हैं जिसका व्यक्तित्व कभी उभर कर सामने नहीं आ पाता. और फिर तुषार को अचानक यह पता चलता है कि उन्हें एक विशेष वरदान मिला हुआ है, यानी वह जब चाहे ग़ायब हो सकते हैं. तुषार इसका कैसे-कैसे फ़ायदा उठाते हैं, यही देख पाएँगे दर्शक इस मज़ेदार कॉमेडी में. फ़िल्म की अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं अंतरा माली, गोविंद नामदेव और रघुवीर यादव. इस रोल के बारे में ऋतिक रोशन का कहना है, "तुषार कपूर बहुत भाग्यवान हैं कि अपने कैरियर के शुरुआती दौर में ही उन्हें ऐसा कुछ करने का मौक़ा मिल गया". हो सकता है यह नई इमेज तुषार को भी वही फ़ायदा दिला दे जो कोई मिल गया ने ऋतिक रोशन को दिलाई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||