BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 अगस्त, 2004 को 16:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक हिट जोड़ी की वापसी
सलमान ख़ान और अक्षय कुमार
कामयाब रही फ़िल्म 'बाग़बान' के निर्देशक रवि चोपड़ा की नई फ़िल्म 'बाबुल' में नए-नए नाम जुड़ते जा रहे हैं.

अब इसमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं.

फ़िल्म में सलमान ख़ान पहले से ही हैं और लगता है कि निर्माता 'मुझसे शादी करोगी' की हिट जोड़ी को एक बार फिर भुनाना चाहते हैं.

रवि चोपड़ा ने इस बात की पुष्टि की है. उनका कहना है, "मैंने अक्षय कुमार से फ़िल्म में एक विशिष्ट भूमिका करने का आग्रह किया है".

फ़िल्म के अन्य सितारे हैं अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी और सलमान ख़ान.

फ़िल्म ससुर और बहू के दो सशक्त किरदारों पर आधारित है.

बहू का रोल पहले सुना था कि काजोल करेंगी लेकिन फिर रानी के नाम पर फ़ैसला हुआ.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

शाहरुख़ नदारद...

'कल हो न हो' की भारी सफलता के बाद करण जौहर अब अपनी अगली फ़िल्म की तैयारियों में जुटे हैं.

शाहरुख़ ख़ान और प्रीति ज़िंटा

फ़िल्म को अभी नाम दिया जाना बाक़ी है लेकिन उसके सितारों का चयन ज़ोरशोर से जारी है.

शाहरुख़ ख़ान के प्रशंसकों को यह जान कर धक्का लगेगा कि करण की इस नई फ़िल्म में शाहरुख़ नज़र नहीं आएँगे.

हाँ, शाहरुख़ इस के प्रोडक्शन से ज़रूर जुड़े रहेंगे.

फ़िल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी करण जौहर के असिस्टेंट सोहम शाह को सौंपी गई है.

ताज़ा ख़बर यह है कि इसमें विवेक ओबेरॉय और ईशा देओल रोमांटिक जोड़ी में नज़र आएँगे जबकि फ़िल्म के अन्य सितारे होंगे अजय देवगन, जॉन अब्राहम और लारा दत्ता.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

सुष्मिता बनेंगी प्रोड्यूसर

बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री प्रोडक्शन के मैदान में क़दम रख रही है.

सुष्मिता सेन

जूही चावला, श्रीदेवी और मनीषा कोइराला के बाद अब सुष्मिता सेन भी कुछ ऐसी फ़िल्मों के निर्माण की योजना बना रही हैं जो उनकी मनपसंद हों.

लेकिन वह कोई जल्दबाज़ी नहीं कर रही हैं और सही वक़्त का इंतज़ार कर रही हैं.

सुष्मिता का कहना है, "मुझे नए-नए अनुभव बहुत अच्छे लगते हैं. मैं काफ़ी समय से प्रोडक्शन के क्षेत्र में जाने का इरादा कर रही थी".

उन्हें इस समय तलाश है किसी बढ़िया स्क्रिप्ट की जो उनकी पहली फ़िल्म का हिस्सा बन सके.

सुष्मिता निर्देशन करेंगी या नहीं, इसका फ़ैसला वह अभी तो नहीं कर पाई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>