|
कटरीना कैफ़ की क़िस्मत खुली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कटरीना कैफ़ की झोली में एक ऐसी फ़िल्म आ गिरी है जिसके लिए हीरोइनें तरस रही थीं. एक तो यह कि फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा. और दूसरी बात यह कि फ़िल्म मशहूर हॉलीवुड फ़िल्म 'गॉडफ़ादर' पर आधारित है. रामू ने फ़िल्म को नाम दिया है-'सरकार'. वह कहते हैं, "मुझे ऐसी हीरोइन की तलाश थी जो विदेश में रही ऐसी लड़की की भूमिका कर सके जिसे भारतीय संस्कृति की कोई जानकारी नहीं है". उधर कटरीना कहती हैं, "रामगोपाल वर्मा अपनी अनोखी शैली के लिए जाने जाते हैं और मैं सचमुच भाग्यवान हूँ कि मुझे यह मौक़ा मिला है". फ़िल्म में गॉडफ़ादर की भूमिका में हैं अमिताभ बच्चन. काजोल की छोटी बहन तनीशा भी एक अहम किरदार निभा रही हैं. कटरीना इसके अलावा 1969 की मशहूर हॉलीवुड फ़िल्म 'कैक्टस फ़्लावर' के हिंदी संस्करण में भी काम कर रही हैं जिसे डेविड धवन बना रहे हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * शाहिद करीना पर 'फ़िदा' हुए अभी हाल ही में विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय को परदे पर रोमांस करते देखना चर्चा का विषय था और कुछ यही हाल है करीना कपूर और शाहिद कपूर की फ़िल्म 'फ़िदा' का.
असली ज़िंदगी में एक जोड़ी के रूप में चर्चित हो चुके शाहिद और करीना की परदे पर केमिस्ट्री क्या है, इसकी उत्सुकता लंबे अरसे से बनी हुई थी. केन घोष के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं जो दर्शकों को बाँधे रखते हैं. फ़ारदीन ख़ान इसमें एक अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और दर्शक उनका भी पूरा नोटिस ले रहे हैं. फ़िल्म का संगीत इसकी रिलीज़ से काफ़ी पहले ही लोकप्रिय हो चुका है. फ़िदा में पूरा मसाला डाला गया है. यानी, मारधाड़ के भी कई दृश्य हैं. लेकिन कुल मिला कर यह एक रोमांटिक फ़िल्म ही कही जाएगी. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * सेक्सी हीरो इमरान सेक्सी हीरोइनों के इस दौर में एक नए सेक्सी हीरो ने एंट्री ली है.
हम बात कर रहे हैं इमरान हाशमी की जिनके मर्डर में गर्मागर्म सीन दर्शक भूले नहीं हैं. अपनी पहली फ़िल्म फ़ुटपाथ के फ़्लॉप हो जाने से निराश इमरान को मर्डर ने नई ज़िंदगी दी है. उनका कहना है, दर्शकों ने हालाँकि मेरी पहली फ़िल्म में भी मेरे अभिनय को सराहा था, लेकिन मर्डर ने मुझे असली फ़ायदा पहुँचाया है. कुछ इस तरह की ख़बरें आम हुई थीं कि अपनी हीरोइन मल्लिका शेरावत से उनकी पटरी नहीं बैठी. लेकिन वह अपनी अगली फ़िल्म तुमसा नहीं देखा में अपनी हीरोइन दिया मिर्ज़ा के गुणगान करते नहीं थकते. इमरान ख़ान के बॉलीवुड में कोई आदर्श नहीं हैं और वह अपनी पहचान अपने तौर पर बनाना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||