|
एक और नई प्रेमकहानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यश चोपड़ा की नई फ़िल्म के नाम को लेकर अटकलें समाप्त हो गई हैं. पाकिस्तानी पृष्ठभूमि पर बन रही इस फ़िल्म को नाम दिया गया है, 'वीर-ज़ारा'. फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान एक भारतीय, वीर प्रताप सिंह की भूमिका निभा रहे हैं तो प्रीति ज़िंटा एक पाकिस्तानी लड़की, ज़ारा हयात ख़ान के रोल में हैं. यह एक भावुकता से भरी रोमांटिक फ़िल्म है जिसमें भारतीय युवक और पाकिस्तानी युवती के बीच प्रेम संबंधों का चित्रण है. फ़िल्म की कास्ट ज़बरदस्त है. अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और मनोज बाजपेयी के अलावा रानी मुखर्जी भी एक विशिष्ट भूमिका निभा रही हैं. इस फ़िल्म की एक ख़ास बात और है. इसका संगीत स्वर्गीय मदनमोहन ने दिया है. चौंकिए मत. उनकी कुछ ऐसी धुनें जो कभी इस्तेमाल नहीं हो पाई थीं, आप इस फ़िल्म में सुन पाएँगे. कहा जा रहा है कि वे धुनें आजके दर्शकों को भी उतनी ही आकर्षित करेंगी और वे लंबे अरसे तक उन्हें गुनगुनाएँगे. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * मेकअप का कमाल कई बार किसी अभिनेता या अभिनेत्री का व्यक्तित्व किसी ख़ास चरित्र से मेल नहीं खाता लेकिन मेकअप और वेषभूषा कमाल कर दिखाती है.
फ़िल्म निर्माता दिलीप घाटगे ने अपनी फ़िल्म 'शोभा यात्रा' में झांसी की रानी के रोल के लिए नामों पर विचार किया तो किसी ने उन्हें उभरती हुई अभिनेत्री दिव्या दत्ता से मिलवा दिया. सजी-धजी दिव्या पर एक नज़र डालते ही दिलीप ने यह मामला यह कह कर ख़ारिज कर दिया कि दिव्या आधुनिक लड़की की भूमिका तो कर सकती हैं, ऐतिहासिक रोल नहीं. अगले दिन दिव्या नौ गज़ की साड़ी में, कुमकुम, बिंदी लगा कर दिलीप घाटगे के दफ़्तर पहुँच गईं. पहले तो दिलीप ने उन्हें पहचाना नहीं, और फिर पता चलने पर फ़ौरन ही उन्हें झांसी की रानी की भूमिका के लिए साइन कर लिया. कहते हैं पुराने वक़्तों के अभिनेता जॉनी वॉकर ने अपनी पहली फ़िल्म में शराबी की भूमिका कुछ इसी तरह हासिल की थी. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * परदे के आगे दक्षिण भारतीय फ़िल्मकार रेवती अपनी नई फ़िल्म 'फिर मिलेंगे' को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं.
अब ख़बरें हैं कि उन्होंने एक बार फिर रुपहले परदे के पीछे नहीं बल्कि कैमरे के आगे आने का इरादा कर लिया है और इसके लिए उन्हें प्रेरित करने का श्रेय जा रहा है अमिताभ बच्चन को. यह पहली बार होगा कि अमिताभ और रेवती फ़िल्म के परदे पर एक साथ नज़र आएँगे. अभी हाल ही में हेमा मालिनी के साथ अमिताभ की जोड़ी काफ़ी लोकप्रिय हो चुकी है. रेवती पहले भी कई हिंदी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. दर्शकों को शायद उनकी 'मुस्कराहट' याद हो जिसमें उन्होंने अमरीश पुरी की बेटी के रूप में एक सशक्त भूमिका निभाई थी. अब पहली बार एड्स पर हिंदी फ़िल्म बना कर वह एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||