|
वाजपेयी-मुशर्रफ़ के शेरवानी डिज़ाइनर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्या आप बता सकते हैं कि परवेज़ मुशर्रफ, अटल बिहारी वाजपेयी, शौकत अज़ीज़ और हामिद करज़ई में क्या समानता है? आप कहेंगे सब राजनीतिक नेता हैं, लेकिन एक और बात समान है इन लोगों में, वह यह कि ये सारे लोग आमिर अदनान की बनाई हुई शेरवानी पहनते हैं. ढाका में पैदा हुए और भारत में बचपन में बिताने वाले आमिर अदनान आज पाकिस्तान के सबसे बड़े डिज़ाइनरों में से एक हैं. अदनान मैनेजमेंट करने के बाद बैंक में नैकरी करते थे जब उनको भारत जाने का अवसर मिला, तब उनको रंग बिरंगी टाइयों का बहुत शौक़ था. अदनान ने अपनी टाई ङिज़ाइन करनी शुरू की और तेज़ी से मशहूर होने लगे. जब परवेज़ मुशर्रफ़ आगरा सम्मेलन की तैयारी कर रहे थे तब अदनान से कपड़ों के बारे में सलाह ली. अदनान ने उनके लिए खास सफेद शेरवानी ङिज़ाइन की जो भारत में बहुत पसंद की गई और मुशर्रफ़ के कपड़ों की पसंद की तारीफ़ की जाने लगी. बड़े ग्राहक जब वाजपेयी सम्मेलन में पाकिस्तान आए तो उनको मुशर्रफ़ की शेरवानी बहुत पसंद आई और अपने लिए शेरवानी की फरमाइश की आमिर अदनान वाजपेयी लिए कई शेरवानियाँ बना चुके हैं और भारत में भी मशहूर हो चुके हैं. दुबई आए अदनान ने कहा, "अपनी शादी में कपड़े चुनने में मुझे बड़ी परेशानी हुई, तब मैंने जाना कि देसी कपडों का बहुत बड़ा बाज़ार है." अंतरराष्ट्रीय मॉडल और वीजे वकार अली खान अदनान के कपड़ों पर भी मॉडलिंग कर चुके हैं. वे कहते हैं, "अदनान के ङिज़ाइन किए हुए कपड़े आधुनिक और ट्रेंडी होते हैं मगर उनकी शोहरत की वजह केवल वीआईपी ग्राहक नहीं परंतु क्रिएटिव ङिज़ाइन भी है." अदनान ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ङिज़ाइन किए हुए कपड़े पूरी दुनिया के शोरूम तक पहुँचाया है और अब वह दुबई और अमरीका जैसे बाज़ारों में क़दम रख रहे हैं. अदनान को अपने ङिज़ाइन किए हुए कपड़े सफलता के प्रतीक लगते हैं. वह कहते हैं, "मेरे कपड़े उन सफल लोगों के लिए हैं जो दुनिया के नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, मैं अपने कपड़ों के साथ कटिंग और कढ़ाई पर बहुत ध्यान देता हूँ." अगर आपको खूबसूरत कुर्तों और कढ़ाई वाली शेरवानी का शौक़ है तो आमिर अदनान आपकी ज़रूरत पूरी कर सकते हैं, और अगर आप शादी करने वाले हैं तो फिर बात ही क्या है. बस जेब हल्की करने के लिए तैयार रहिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||