|
बाबुल के बाद पप्पू पास हो गया.... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बागबाँ के बाद एक और पारिवारिक फ़िल्म बाबुल बनाने वाले रवि चोपड़ा ने अब कॉमेडी फ़िल्मों की ओर रुख़ किया है. उनकी फ़िल्म बाबुल इस साल दिसंबर में रिलीज़ हो रही है. बाबुल के बाद रवि चोपड़ा जो फ़िल्म बना रहे हैं, उसका नाम है- पप्पू पास हो गया. इस फ़िल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. इस फ़िल्म की कहानी एक वकील के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसको यूनिवर्सिटी से पास होने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन आख़िरकार उसे एक हत्या का मामला मिलता है जिसे वह सफलतापूर्वक निपटाता है. इस फ़िल्म में कौन-कौन कलाकार होंगे- ये अभी तय नहीं हुआ है. इस बीच रवि चोपड़ा अपनी फ़िल्म बाबुल पूरी करने में लगे हैं. प्रमुख भूमिका इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, सलमान ख़ान, जॉन अब्राहम और ओम पुरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. रवि चोपड़ा की बागबाँ भी हिट हुई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की मुख्य भूमिका थी. पप्पू पास हो गया के अलावा रवि चोपड़ा एक अन्य फ़िल्म पर भी काम कर रहे हैं. इस फ़िल्म का नाम है- भूतनाथ. भूतनाथ का निर्देशन कर रहे हैं विवेक शर्मा. इस फ़िल्म में अमिताभ और जूही चावला की मुख्य भूमिका है. इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान अतिथि भूमिका निभा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'शिराक के मयख़ाने' की नीलामी20 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका सब कुछ खोने का दर्द शायर की ज़बानी20 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका गब्बर सिंहः 'तोहार का होई रे कालिया'19 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका दो फ़िल्में तय करेंगी ऐश्वर्या का भविष्य18 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी16 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका यारों मैंने पंगा ले लिया.....14 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका सँवारा सबसे रोशन सितारों को 13 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका 'साल में चार से ज़्यादा फ़िल्में नहीं करूँगा'13 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||