|
'शिराक के मयख़ाने' की नीलामी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को बेहतरीन किस्म की शराब की पाँच हज़ार बोतलों की नीलामी हो रही है. इन्हें फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक़ शिराक ने पेरिस का मेयर रहते हुए मेहमानों की ख़ातिरदारी के लिए ख़रीदा था. इस नीलामी में दुनिया भर से लोगों के भाग लेने की संभावना है. इनमें से कुछ शैंपेन और बोर्दे की बोतलें तो दुर्लभ किस्म की हैं और इनसे हज़ारों डॉलर मिल सकते हैं. शिराक 1977 से लेकर 1995 तक पेरिस के मेयर थे और इस दौरान घोटालों के क़ाफी आरोप भी लगते रहे. शहर के वर्तमान मेयर बेर्टरैंड डेलेनो ने जब देखा कि इनमें से कुछ शराब की बोतलों की कीमतें काफ़ी बढ़ गई हैं तो उन्होंने इसे बेचने का फ़ैसला किया है. शानदार पार्टियाँ शिराक शानदार पार्टियाँ देने और शानदार चीजों के शौकीन माने जाते हैं. पेरिस के मेयर रहते हुए वो अक़्सर शानदार पार्टियाँ दिया करते थे. इस दौरान उन्होंने और उनकी पत्नी ब्रैनडे ने अपने भोजन और शराब पर प्रतिदिन लगभग 600 डॉलर खर्च किए थे. लेकिन अब पेरिस के सिटी हॉल में शिराक के इस संग्रह की नीलामी होने जा रही है. इनमें से ज़्यादातर बोतलों के लिए लगभग 750 डॉलर से बोली शुरू होगी, जबकि ज़्यादा पुरानी और अच्छी किस्म के लिए 2700 डॉलर तक मिलने की संभावना है. मेयर बेर्टरैंड डेलेनो ने कहा है कि नीलामी से मिलने वाले धन को सरकारी खजाने में वापस जमा करा दिया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें फ्रांसीसी वाइन कंपनी भारतीय हाथों में13 जुलाई, 2006 | कारोबार यूरोपीय संविधान के पक्ष में वोट दें: शिराक04 मई, 2005 | पहला पन्ना साढ़े तीन करोड़ की शराब07 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना ज़्याक शिराकः एक असरदार नेता05 मई, 2002 | पहला पन्ना प्राचीन नुस्ख़े से बीयर03 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||