BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 अक्तूबर, 2006 को 14:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'साल में चार से ज़्यादा फ़िल्में नहीं करूँगा'

हिमेश ने अपने एलबम के नाम पर ही रखा है कॉन्सर्ट का नाम
मशहूर गायक हिमेश रेशमिया हाल ही में अमरीका से अपना शो करके वापस लौटे हैं.

अमरीका में शो की बड़ी कामयाबी के बाद अब हिमेश यूके में 29 अक्टूबर से अपना लाइव कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं.

हिमेश इस शो को लेकर खासे उत्साहित हैं. उनके इस प्रोग्राम में खास बात यह है कि वे अपने साथ भारतीय मीडिया को भी ले जा रहे हैं. शो का नाम होगा- 'आपका सुरूर'

हिमेश आज के दौर के ऐसे गायक हैं जो काफी व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने 16-17 फिल्मों के ऑफर लौटाए हैं. इस बारे में पूछे जाने पर वे जवाब देते हैं- "हाँ, ये सच है कि मैं अब एक्सक्लूसिव काम करना चाहता हूँ. एक साल में चार से ज्यादा फिल्में नहीं करुँगा".

हिमेश ने पिछले दो-तीन सालों में कई हिट गाने गाए हैं जिनमें 'आशिक बनाया आपने', 'जुनून-जुनून', और '36 चाइना टाउन' का गीत 'आहिस्ता-आहिस्ता' जैसे कई लोकप्रिय गीत शामिल हैं.

दोहराव का आरोप
 आप आशिक बनाया आपने देख लें, तेरे नाम, 36 चाइना टाउन को ले लें, साथ ही मेरे म्यूजिक एलबमों को भी देखें तो आपको लगेगा कि मैंने हर बार अलग-अलग तरह का म्यूजिक दिया है
हिमेश रेशमिया

ये पूछे जाने पर कि उनके सारे गाने एक ही जैसे लगते हैं, हिमेश बीच में ही बोलते हुए कहते हैं- "ऐसा नहीं है. आप आशिक बनाया आपने देख लें, तेरे नाम, 36 चाइना टाउन को ले लें, साथ ही मेरे म्यूजिक एलबमों को भी देखें तो आपको लगेगा कि मैंने हर बार अलग-अलग तरह का म्यूजिक दिया है".

दिल्चस्प बात यह है कि अपने यूके दौरे में हिमेश कुछ स्पेशल ऐलान करने वाले कहते हैं, "अभी मैं इस पर कुछ कहना नहीं चाहता. हाँ, इतना जरूर है कि लंदन में कुछ ऐलान करने की योजना है".

कुछ दिन पहले मीडिया में खबरें थीं कि हिमेश का सोनू से कुछ विवाद है. इस पर वे कहते हैं- "नहीं, मेरे शर्मीले होने की वजह से गलतफहमी हो जाती है. सोनू बहुत अच्छे कलाकार है, मैं उनकी इज्ज़त करता हूँ".

हिमेश जल्दी ही देश के चारों महानगरों में म्यूजिक स्कूल खोलना चाहते हैं. कहते हैं, "ये मेरे पिताजी का सपना था. मैं खुद ये मानता हूँ भारत में ढेर सारा टैलेंट हैं. यदि उन्हें विश्व स्तर की सुविधा और माहौल मिले तो निश्चित रूप से कई बड़े गायक हमारे देश को मिल सकते हैं".

ये पूछे जाने पर कि उनका ये टोपी वाला लुक तो काफी हिट हो गया है, उनका ऐसा गेट-अप बनाने की वजह? हिमेश हँसकर जवाब देते हैं, "जी हाँ, ये गेट-अप मेरी बहन रूपा ने डिजाइन किया है. 'आशिक बनाया आपने' की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल की गई कैप और कोट मेरे पास सुरक्षित रखे हुए हैं".

आने वाले दिनों में हिमेश बड़े बजट की कई फिल्मों में संगीत भी दे रहे हैं और गाने भी गा रहे हैं. इनमें अनिल शर्मा की 'अपने' के साथ-साथ सुभाष घई की फिल्म भी शामिल है.

'रीमिक्स भद्दा मज़ाक है'
गायक सुखविंदर सिंह रीमिक्स गानों और आइटम सॉन्ग्स से नाख़ुश हैं.
ग़ज़ल गायक मेहदी हसनएक संगीतमय जीवन
ग़ज़ल गायक मेहदी हसन की आज भी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं भारत से...
नौशादवह मर नहीं सकता
नौशाद कहते हैं कि सहगल अपनी कला में हमेशा जीवित रहेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>