BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 अक्तूबर, 2006 को 11:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी
मौडोना
कुछ संस्थाओं का कहना है कि मौडोना को बच्चा गोद लेने का अधिकार नहीं है
पॉप स्टार मैडोना ने मलावी में एक बच्चे को गोद लिया था. लेकिन अब गोद लेने की क़ानूनी प्रक्रिया पर बखेड़ा खड़ा हो गया है.

कुछ अफ़्रीकी संस्थाओं का कहना है कि मैडोना किसी अफ़्रीकी देश में नहीं रहती इसलिए उन्हें अफ्रीकी बच्चा गोद लेने का क़ानूनी अधिकार नहीं है.

मैडोना के पति गायक गाय रिची को बच्चा गोद लेने का अंतरिम क़ानूनी अधिकार न्यायालय ने दे दिया है.

मैडोना और रिची मलावी में दस दिन बिताने के बाद पिछले हफ़्ते ब्रिटेन लौट आए जबकि पासपोर्ट और वीज़ा न होने के कारण बच्चा मलावी में ही रह गया.

लेकिन 67 मानवाधिकार संगठनों की एक समिति यानी एचआरसीसी न्यायालय के फ़ैसले पर रोक लगवा कर उसकी समीक्षा कराना चाहती है.

विरोध

एचआरसीसी के अध्यक्ष जस्टिन जोंजी ने कहा, "मलावी के क़ानून के मुताबिक़ जो व्यक्ति बच्चे के साथ कम से कम 18 महीने रहा हो उसे ही बच्चा गोद लेने का अधिकार है."

उन्होंने यह भी कहा कि मलावी का क़ानून किसी विदेशी को बच्चा गोद लेने की इजाज़त नहीं देता.

जोंजी ने बीबीसी से कहा, "यदि मैडोना बच्चा गोद लेना चाहती हैं तो उन्हें यहीं आकर रहना चाहिए."

लेकिन बाल कल्याण निदेशक पेंटन लेंबे का कहना है कि मैडोना ने कोई क़ानून नहीं तोड़ा है. जिस बच्चे को गोद लिया गया है वो अपनी माँ की मौत के बाद से ही ज़ाम्बिया सीमा के निकट एक अनाथालय में रह रहा है.

बच्चे के पिता योहामे बांडा ने बच्चा गोद लिए जाने पर अपनी सहमति दे दी है. बांडा ने कहा कि वे अपने बच्चे के लिए एक ख़ुशहाल ज़िंदगी चाहते हैं.

ग़रीबी और एड्स की समस्या से जूझ रहे इस क्षेत्र की सहायता के उद्देश्य से मैडोना ने मलावी की यात्रा की थी.

मलावी के नौ लाख अनाथ बच्चों की सहायता के लिए मैडोना ने 15 करोड़ रुपए देने का वचन दिया है. 48 वर्षीया मैडोना के पहले से ही रोक्को और लाउरडेस नाम के दो बच्चे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>