|
क्रॉस पर क्यों लटकी वह? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चर्च ऑफ़ इंग्लैंड ने लॉस एंजेलेस शहर में एक कार्यक्रम के दौरान क्रॉस पर लटककर मंच पर आने के लिए मशहूर गायिका मैडोना की आलोचना की है. चर्च ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘एक व्यक्ति जो इतना हुनरमंद है वो खुद के प्रचार के लिए इतने लोगों की भावनाओं को आहत क्यों करना चाहता है.’ इवाएंगलिकल एलायंस के डेविड मुअर ने कहा कि ईसाई धर्म से जुड़े चिन्हों का इस्तेमाल करना खतरनाक है. मैडोना ने कार्यक्रम के दौरान शीशे से जड़े क्रॉस से लटककर अपनी प्रस्तुति दी थी. इस बारे में मैडोना के प्रवक्ता कोई प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए. ये पहली बार नहीं है कि जब मैडोना की कॉंसर्ट पर चर्च ने आपत्ति की है. वर्ष 1990 में पोप ने बलॉंड एम्बिशन नाम के टूअर का बहिष्कार करने का आह्वान किया था. इस दौरे में मैडोना ने हिस्सा लिया था. इसमें मैडोना के कुछ कृत्यों पर आपत्ति जताई गई थी. लाइक ए प्रेयर नाम के मैडोना के वीडियो की भी वेटिकन ने आलोचना की थी. इस वीडियो में जलता हुआ क्रॉस दिखाया गया था. मैडोना का मौजूदा दौरा रविवार को लॉस एंजेलेस में शुरू हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना चाहती हैं कैमरे के पीछे रहना27 नवंबर, 2005 | मनोरंजन पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार20 जुलाई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||