|
मैडोना चाहती हैं कैमरे के पीछे रहना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपनी ख़ूबसूरती और स्टेज पर अपनी अदा के कारण चर्चित पॉप स्टार मैडोना अब कैमरे के पीछे रहकर काम करना चाहती हैं यानी उनकी इच्छा है निर्देशक बनने की. दरअसल मैडोना के पति गाइ रिची मैडोना पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं और इसकी शूटिंग के दौरान मैडोना अपने निर्देशक पति के कामकाज से इतनी प्रभावित हुई कि निर्देशक बनने के बारे में सोचने लगीं. मैडोना ने कहा, "मैं निर्देशक बनना चाहूँगी. इस फ़िल्म के निर्माण से मैं बेहद प्रभावित हुई हूँ और फ़िल्म निर्माण के बारे में भी मैंने काफ़ी कुछ सीखा है. अगली बार मैं चाहूँगी कि निर्देशन का काम करूँ." मैडोना पर बनी फ़िल्म आई एम गोइंग को टेल यू ए सीक्रेट एक दिसंबर को चैनल फ़ोर पर दिखाई जाएगी. इस समय उनका एलबम कन्फ़ेसंस ऑन ए डांस फ़्लोर ब्रिटेन में नंबर वन पर चल रहा है. निर्देशक बनने की इच्छा के बारे में मैडोना की टिप्पणी चैनल फ़ोर पर दिए गए इंटरव्यू का हिस्सा जो अभी दिखाया जाना है. चैनल फ़ोर के कार्यक्रम में मैडोना ने अपने दो बच्चों के बारे में भी बताया. मैडोना के दो बच्चे हैं- एक नौ वर्षीय बेटी लॉर्डेस और पाँच वर्षीय बेटा रोक्को. अपनी बेटी लॉर्डेस के बारे में मैडोना का कहना है कि वह बहुत अच्छा गाती है. हाल ही में हैरी पॉटर की नयी फ़िल्म के प्रीमियर पर मैडोना अपनी बेटी के साथ लंदन आई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार20 जुलाई, 2005 | मनोरंजन मेडोना घोड़े से गिरकर घायल16 अगस्त, 2005 | मनोरंजन मुंक की बेशक़ीमती पेंटिंग की चोरी22 अगस्त, 2004 | मनोरंजन ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन मुसीबत के मारे माइकल जैक्सन बेचारे20 अगस्त, 2005 | मनोरंजन काइली मिनोग का सफल आपरेशन21 मई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||