|
काइली मिनोग का सफल आपरेशन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप गायिका काइली मिनोग के स्तन कैंसर का सफलतापूर्वक इलाज कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में एक अस्पताल में काइली का सफल आपरेशन किया गया. आपरेशन करने वाले डॉक्टर जेनी सीनियर ने कहा कि काइली बिल्कुल स्वस्थ हैं और वो एक बेहतरीन मरीज़ रहीं. मंगलवार को काइली की बीमारी का पता चला था जिसके बाद उन्हें दुनिया भर से प्रशंसकों की सहानुभूति मिल रही थी. शुक्रवार की दोपहर को आपरेशन के बाद डॉक्टर सीनियर ने कहा " मुझे यह बताते हुए बहुत खुश हो रही है कि काइली का आपरेशन सफल रहा है. " डॉक्टर के अनुसार आपरेशन के बाद काइली ने कहा " मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है. हमने सही समय पर कैंसर का पता लगाया और अब मैं आपरेशन के बाद जल्दी ही ठीक हो जाउंगी. " इससे पहले काइली मिनोग को स्तन कैंसर का पता चलने के बाद अपने दुनिया भर के दौरे का अगला चरण यानी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी. काइली की उम्र इस समय 36 साल है और ब्रिटेन में उनके 37 एकल रिकॉर्ड जारी हो चुके हैं जो हिट रहे हैं. काइली मिनोग ने पिछले कुछ वर्षों में ब्रेस्ट कैंसर अभियान के लिए बड़े पैमाने पर राशि जुटाने में सहायता दी है और तीन साल पहले इसी के तहत उनकी एक ब्रा 2,400 पाउंड में नीलाम हुई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||