|
मेडोना घोड़े से गिरकर घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पॉपस्टार मेडोना अपने 47वें जन्मदिन पर घोड़े से गिर पड़ीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मेडोना ब्रिटेन में विल्टशायर और डॉर्सेट काउंटी की सीमा पर अपने निवास पर अपने परिवारवालों के साथ अपनी सालगिरह मना रही थीं जब ये दुर्घटना हुई. उनकी एक प्रवक्ता ने बताया है कि मेडोना की तीन पसलियाँ, एक हँसली यानी कॉलर बोन और हाथ की हड्डी टूट गई है. मेडोना की सालगिरह पर उनके पति गाय रिची और उनके दो बच्चे उनके साथ थे. 1980 के दशक से ही भारी सफलता अर्जित करनेवाली मेडोना ने इसके पहले कहा था कि वे और उनके पति ब्रिटेन की ऐशकॉम्ब हाउस नामक 1200 एकड़ की ज़मीन से प्रेम करने लगे थे. उन्होंने अमरीकी पत्रिका वोग को एक बार बताया था कि वे जब अपने एस्टेट में जाती हैं तो वहाँ सोच-समझकर जूते पहनती हैं, शिकार करती हैं, मछलियाँ पकड़ती हैं, मुर्गियों की देखभाल करती हैं और घुड़सवारी करती हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||