BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 जुलाई, 2005 को 10:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार
अपने पति के साथ मेडोना
मेडोना अब इंग्लैंड को अपना घर समझने लगी हैं
पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार है- इंग्लैंड. उन्हें इंग्लैंड से इतना प्यार हो गया है कि वे अमरीका की जगह इंग्लैंड को अपना घर समझने लगी हैं.

एक पत्रिका के साथ बातचीत में मैडोना ने अपने इंग्लैंड प्रेम का खुल कर इज़हार किया और कहा कि वे अब इंग्लैंड में ही रहना चाहती हैं.

46 वर्षीय मेडोना ने यह भी स्वीकार किया 1990 के दशक की सेक्सी छवि की तुलना में आज वे बिल्कुल अलग हैं.

बातचीत में मैडोना ने अपनी कुछ ऐसी इच्छाओं का भी ज़िक्र किया, जिन्हें वे पूरा करना चाहती थी. उन्होंने कहा, "आख़िरी चीज़ जो मैं करना चाहती थी, वो था किसी किशोरवय से विवाह करना, निशानेबाज़ी, पब में समय बिताना और प्रकृति से प्रेम."

मैडोना ने कहा कि उनके पति और निर्देशक गाइ रिची जो आख़िरी चीज़ करना चाहते थे वो था किसी ऐसी लड़की से विवाह करना जो जवाब में न नहीं सुने.

मैडोना ने कहा कि वे और उनके पति को विल्टशर-डॉरसेट की सीमा पर एशकॉम्ब में स्थित 1000 एकड़ में फैली अपनी संपत्ति से बेहद लगाव है.

उन्होंने बताया कि यहाँ के माहौल को वे अच्छी तरह जी रही हैं. यहाँ वे शिकार पर जाती हैं, मछलियाँ पकड़ती हैं, घुड़सवारी करती हैं और मुर्ग़ियों की देखभाल भी करती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>