|
पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार है- इंग्लैंड. उन्हें इंग्लैंड से इतना प्यार हो गया है कि वे अमरीका की जगह इंग्लैंड को अपना घर समझने लगी हैं. एक पत्रिका के साथ बातचीत में मैडोना ने अपने इंग्लैंड प्रेम का खुल कर इज़हार किया और कहा कि वे अब इंग्लैंड में ही रहना चाहती हैं. 46 वर्षीय मेडोना ने यह भी स्वीकार किया 1990 के दशक की सेक्सी छवि की तुलना में आज वे बिल्कुल अलग हैं. बातचीत में मैडोना ने अपनी कुछ ऐसी इच्छाओं का भी ज़िक्र किया, जिन्हें वे पूरा करना चाहती थी. उन्होंने कहा, "आख़िरी चीज़ जो मैं करना चाहती थी, वो था किसी किशोरवय से विवाह करना, निशानेबाज़ी, पब में समय बिताना और प्रकृति से प्रेम." मैडोना ने कहा कि उनके पति और निर्देशक गाइ रिची जो आख़िरी चीज़ करना चाहते थे वो था किसी ऐसी लड़की से विवाह करना जो जवाब में न नहीं सुने. मैडोना ने कहा कि वे और उनके पति को विल्टशर-डॉरसेट की सीमा पर एशकॉम्ब में स्थित 1000 एकड़ में फैली अपनी संपत्ति से बेहद लगाव है. उन्होंने बताया कि यहाँ के माहौल को वे अच्छी तरह जी रही हैं. यहाँ वे शिकार पर जाती हैं, मछलियाँ पकड़ती हैं, घुड़सवारी करती हैं और मुर्ग़ियों की देखभाल भी करती हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||