BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 अगस्त, 2006 को 15:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सलीब पर टँगने वाले दृश्य के लिए निंदा
मैडोना
मैडोना सूली वाले प्रदर्शन को बुरा नहीं मानती हैं
रोम में धार्मिक नेताओं ने ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के दृश्य का अपने नए शो में उपयोग करने के लिए मैडोना की आलोचना की है.

अपने ताज़ा शो में मैडोना एक बड़े क्रॉस या सूली पर टँगी हुई दिखती हैं. उन्होंने अपने सिर पर काँटों का ताज भी डाल रखा होता है.

रोम के सांता मारिया लिब्रातराइस चर्च के फ़ादर मैनफ़्रेदो लियोन ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी से बातचीत में मैडोना के शो को अनादरपूर्ण, भोंडा और भड़काऊ करार दिया.

फ़ादर लियोन ने कहा, "सूली पर टँग कर और सिर पर काँटो का ताज डाल कर आधुनिक ईसा की तरह दिखने का प्रयास बेहूदा है. ईसाइयत की केंद्रभूमि में ऐसा करना तो ईशनिंदा के समान है."

मुस्लिम और यहूदी नेताओं ने भी मैडोना के नए शो पर आपत्ति की है. इटली की मुस्लिम लीग के प्रमुख मारियो शियालोजा ने कहा कि बेहतर हो मैडोना वापस लौट जाएँ.

'असंवेदनशील'

मैडोना रोम में छह अगस्त को अपना शो करने वाली हैं. बाद में लंदन में उनके कई शो आयोजित किए जाएँगे.

अमरीकी पॉप स्टॉर मैडोना को मौजूदा कन्फ़ेशन वर्ल्ड टूर के शो के लिए अमरीका में भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. एक आलोचक ने उन पर घोर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया.

दूसरी ओर 47 वर्षीया अमरीकी पॉप स्टार का कहना है कि मौजूदा शो में सूली वाला दृश्य दर्शकों को एड्स के ख़िलाफ़ काम करने वाली संस्थाओं को दान देने के लिए प्रेरित करता है.

मैडोनामैडोना की नयी ख़्वाहिश
पॉप स्टार मैडोना चाहती हैं कैमरे के पीछे रहकर काम करना यानी निर्देशक बनना.
मेडोनामैडोना का नया प्यार
मैडोना को इंग्लैंड से इतना लगाव हो गया है कि वे इसे अपना घर समझने लगी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>