BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विवादित शो में मैडोना का पोप को निमंत्रण
मैडोना
सूली वाले दृश्य के प्रदर्शन को लेकर मैडोना की आलोचना हो रही है
मशहूर पॉप गायिका मैडोना ने रविवार को रोम में होने वाले उनके शो में पोप बेनेडिक्ट को आमंत्रित किया है.

इटली में धार्मिक नेता मैडोना की इस बात के लिए आलोचना कर रहे हैं कि वे अपने शो में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के दृश्य का उपयोग कर रही हैं.

कैथोलिक पादरियों का कहना है कि ये ईशनिंदा के समान है. पोप बेनेडिक्ट के सलाहकार कार्निडल एसिलियो ने कहा है कि रोम में आकर इस तरह का शो करना खुले तौर पर प्रतिकूल रवैया दिखाना है.

रविवार को मैडोना रोम के ओलंपिक स्टेडियम में करीब 70 हज़ार लोगों के सामने अपना शो प्रस्तुत करेंगी. ये स्टेडियम वेटिकन से कुछ किलोमीटर की ही दूरी पर है.

शो के दौरान मैडोना अपने सर पर नकली काँटों का ताज पहन कर एक बड़े क्रॉस या सूली पर लटकी हुई नज़र आएँगी.

बीबीसी संवाददाता राहुल टंडन के मुताबिक हैरानी की बात ये है कि कैथोलिक चर्च के वरिष्ठ अधिकारियों ने मैडोना के इस फ़ैसले की आलोचना नहीं की है.

रोम में मुस्लिम और यहूदी नेताओं ने मैडोना के इस क़दम की निंदा की है.

इस सब के जवाब में मैडोना के प्रवक्ता ने पोप को खुला निमंत्रण दिया है कि वे शो में आकर देखें कि कैसे मैडोना मानवता के लिए अपनी भावनाएँ दर्शाती हैं.

साथ ही ये भी कहा गया है कि पोप इस शो को ज़रूर पंसद करेंगे.

ये पहली बार नहीं है कि जब मैडोना को कैथोलिक चर्च की आलोचना का सामना करना पडा है. वर्ष 1998 में उनके वीडियो लाइक ए प्रेयर में जलते हुए क्रॉस दिखाए गए थे जिस पर कड़ी आपत्ति हुई थी.

मैडोनामैडोना की नयी ख़्वाहिश
पॉप स्टार मैडोना चाहती हैं कैमरे के पीछे रहकर काम करना यानी निर्देशक बनना.
मेडोनामैडोना का नया प्यार
मैडोना को इंग्लैंड से इतना लगाव हो गया है कि वे इसे अपना घर समझने लगी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>