|
विद्या बालन की धूम मची है धूम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लगे रहो मुन्नाभाई की कामयाबी के बाद निर्माता-निर्देशकों की नज़र में विद्या बालन का भाव एकाएक बढ़ गया है. विद्या बालन को क़रीब-क़रीब रोज़ एक बड़ी फ़िल्म का ऑफ़र मिल रहा है. ये अलग बात है कि बड़े-बड़े प्रस्तावों के बावजूद विद्या बालन फ़िल्में साइन करने में जल्दबाज़ी नहीं कर रही हैं. जिन बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशकों ने विद्या का दरवाज़ा खटखटाया हैं, उनमें सुभाष घई भी शामिल हैं. विद्या बालन ने उन्हें हाँ तो कर दी है लेकिन अभी तक फ़िल्म साइन करने से कतरा रही हैं. कारण. घई साहब ने विद्या को कहानी नहीं सुनाई है. यानी जब तक कहानी पसंद नहीं आती, विद्या उनकी फ़िल्म साइन नहीं करेंगी. ------------------------------------------------------------------------------- एकलव्य विदेशियों के लिए नहीं अब असली बात पता चल गई है. जब से विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी नई फ़िल्म एकलव्य के लिए सोनी पिक्चर्स के साथ क़रार तोड़ा है, तब से फ़िल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग क़िस्म की बातें चल रही हैं.
कोई कहता है कि सोनी का वर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स का समझौता इसलिए रद्द किया गया क्योंकि विनोद चोपड़ा ज़्यादा क़ीमत की मांग कर रहे थे. तो कोई कह रहा है कि फ़िल्म की रिलीज़ तारीख़ की बात पर दोनों पार्टियों में अनबन हो गई है. पर सही बात तो ये है कि विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी इस फ़िल्म की रिलीज़ के राइट्स सोनी को इसलिए दिए थे क्योंकि उन्हें लगा था कि सोनी विदेश में उनकी फ़िल्म ग़ैर पारंपरिक बाज़ार में भी रिलीज़ पाएगी. क्योंकि सोनी इंटरनेशनल कंपनी है और उनकी हॉलीवुड की फ़िल्में अंग्रेज़ी दर्शक देखते हैं. विनोद चोपड़ा का विचार था कि उनकी हिंदी फ़िल्म से नया मार्केट खुल जाएगा. लेकिन जब सोनी ने अपने अधिकारियों को एकलव्य दिखाई तो उन्होंने उसे ग़ैर पारंपरिक बाज़ार के लिए क़ाबिल नहीं समझा. इस वजह से चोपड़ा ने सोनी से क़रार तोड़ लिया. विधु विनोद चोपड़ा की इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सैफ़ अली ख़ान, जैकी श्रॉफ़ और विद्या बालन ने भूमिका निभाई है. -------------------------------------------------------------------------------- हिमेश रेशमिया का सुरूर यक़ीन करना थोड़ा मुश्किल ज़रूर है लेकिन सोचते हैं तो ऐसा लगता है कि हिमेश रेशमिया की कामयाबी भी तो एक सपना लगता है.
हाल ही में हिमेश ने एक नहीं, दो नहीं कुल मिलाकर 16 फ़िल्मों के साइनिंग अमाउंट निर्माताओं को लौटा दिया है. जहाँ कई संगीतकारों को काम के लिए हाथ-पैर मारना पड़ता है, वहाँ अगर कोई संगीतकार पैसे लेकर वापस करता है तो बात कुछ हट के लगती है. हिमेश ने सोच लिया है कि वो अब कम काम करेंगे. वैसे 29 अक्तूबर को हिमेश रेशमिया लंदन के वेम्बली में आप का सुरूर शो करने जा रहे हैं. इस शो में वो भारत से मीडिया को भी साथ ले जाएँगे. सुनते हैं कि इसी शो में आज के टॉप संगीतकार कुछ ऐलान भी करने वाले हैं. शायद उनकी घोषणा का उनकी 16 फ़िल्में छोड़ने से कुछ संबंध हो. सुना है कि हमेश अब अभिनेता बनेंगे और बतौर हीरो उन्होंने एक फ़िल्म में काम करने का भी सोच लिया है. फ़िल्म की शूटिंग के लिए उनकी टीम लोकेशंस ढूँढ़ने स्विट्ज़रलैंड गई हुई है. वैसे आप को याद होगा कि संगीतकार बनने से पहले हिमेश रेशमिया टेलीविज़न सीरियल बनाते थे और उसमें भी उन्होंने अच्छा नाम और पैसा कमाया. ------------------------------------------------------------------------------- जैकी श्रॉफ़ की नसीहत का अंदाज़ पता है, आजकर जैकी श्रॉफ़ जब उनके अपने फ़ैन की ऑटोग्राफ़ बुक साइन करते हैं तो क्या लिखते हैं? वो अपने हस्ताक्षर के ऊपर लिखते हैं- माता पिता का ख़्याल रखें.
जग्गू दादा के अनुसार, "जब माँ-बाप बच्चों की शादी करवा देते हैं और ख़ुद बूढ़े हो जाते हैं तो उनके बच्चे उनकी देखभाल करना छोड़ देते हैं. कई बच्चे तो अपने माँ-बाप को घर से बाहर निकाल देते हैं." इन सबसे जैकी को बहुत दुख होता है. इसलिए आजकल हमारे जग्गू दादा अपने ऑटोग्राफ़ के ज़रिए लोगों तक ये ज्ञान पहुँचाना चाहते हैं. जैकी पूछते हैं- "आख़िर हमारे माता-पिता तो माता-पिता हैं उनके साथ कोई ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है." ----------------------------------------------------------------------------- शुरू हो गई शोले अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और मोहित अहलावत. अब तक रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म शोले के लिए ये तीन सितारे साइन हो चुके हैं.
अमिताभ बच्चन बनेंगे गब्बर सिंह और अजय जय की भूमिका निभाएँगे. जो रमेश सिप्पी की शोले में अमिताभ बच्चन ने निभाई थी. धर्मेंद्र वाला किरदार वीरू निभाएँगे रामगोपाल वर्मा के चहेते मोहित अहलावत. भले ही मोहित के साथ बनी रामगोपाल वर्मा की दोनों फ़िल्में जेम्स और शिवा बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गई हो. मगर इस कारण मोहित की शोले वाली भूमिका पर कोई असर नहीं पड़ा है. और आख़िरकार 1975 की रीमेक रामगोपाल वर्मा की शोले की शूटिंग आख़िर चार अक्तूबर से शुरू हो गई. ------------------------------------------------------------------------------- लेटलतीफ़ के मेहमान पहुँचे लेट वैसे तो शत्रुघ्न सिन्हा लेटलतीफ़ के नाम से ज़्यादा जाने जाते हैं. जब वो हीरो थे तब सुबह नौ बजे की शूटिंग शिफ़्ट के लिए वो दोपहर दो बजे से पहले कभी नहीं आते थे.
उनका लेट आना इतना मशहूर था कि निर्माता-निर्देशक ये बात समझते हुए कि सारा कार्यक्रम बनाते थे. लेकिन पाँच अक्तूबर को बीवी पूनम सिन्हा की फ़िल्म मेरा दिल लेके देखो के प्रीमियर पर शत्रुघ्न एकदम टाइम पर पहुँचे. भैया, फ़िल्मवालों ने तो उनके नखरे सह लिए, अगर शो पर लेट होते तो शायद पत्नी पूनम उन्हें कभी माफ़ नहीं करतीं. वैसे मज़े की बात ये है कि शत्रु साहब हमेशा लेट होते हैं, ऐसा सोचकर सभी मेहमान प्रीमियर में ज़रूर लेट से आए. -------------------------------------------------------------------------------- धूम-धड़ाके के लिए योजना आदित्य चोपड़ा अपनी नई फ़िल्म धूम-2 के प्रचार-प्रसार के लिए गाने ज़्यादा नहीं बजाएँगे. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु ने.
आदित्य के अनुसार इस फ़िल्म का संगीत इतना अच्छा है कि जब इसके गाने रेडियो और टीवी पर कम बजेंगे तो लोग इसका ऑडियो कैसेट या सीडी ख़रीदने के लिए मजबूर हो जाएँगे. वैसे आदि ने यह भी तय कर लिया है कि इस बार फ़िल्म की पब्लिसिटी न्यूज़ पेपर्स और पोस्टरों के ज़रिए ज़्यादा होगी, टेलीविज़न पर कम. आने वाले क्रिकेट मैचों के लिए उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ टाई-अप किया है. तो अगर आप उस चैनल पर मैच देखेंगे तो आप को डबल धूम-धड़ाका नज़र आएगा. (कोमल नाहटा का फ़िल्म कॉलम आपको कैसा लग रहा है. अपनी राय से हमें अवगत कराना ना भूलें. पता है- hindi.letters@bbc.co.uk) |
इससे जुड़ी ख़बरें 'शाहरुख़ वाले किरदार चाहता हूँ, कौन देगा?'29 सितंबर, 2006 | पत्रिका कैटरीना कैफ़ निकलीं तीर्थयात्रा पर!29 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'मुझे आज भी अचार खाना पसंद है'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका हीरोइन की तलाश में देव आनंद26 सितंबर, 2006 | पत्रिका सुष्मिता सेन की पेंटिंग नीलाम हुई25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अभिनेत्री पद्मिणी का निधन 25 सितंबर, 2006 | पत्रिका ऑस्कर के लिए जाएगी 'रंग दे बसंती'25 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||