BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 नवंबर, 2006 को 15:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वाह....वाह सूरज बड़जात्या जी

अमृता राव और शाहिद कपूर
विवाह में प्रमुख भूमिका निभाई है अमृता और शाहिद ने
बड़जात्या परिवार ने वो कर दिखाया, जो आज तक बॉलीवुड में किसी ने नहीं किया था.

केवल बॉलीवुड हीं क्यों, हॉलीवुड में भी आज तक किसी बड़े निर्माता ने अपनी नई फ़िल्म इंटरनेट पर डाउनलोड के लिए नहीं पेश की.

लेकिन सूरज बड़जात्या की इस हफ़्ते रिलीज़ हुई फ़िल्म विवाह शुक्रवार से ही राजश्री प्रोडक्शन की वेबसाइट पर उपलब्ध है. लेकिन ये सेवा मुफ़्त की नहीं है.

आपको फ़िल्म डाउनलोड करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. फिर भी इस पहल की दाद तो देनी ही पड़ेगी.

अब अगर किसी को थियेटर जाकर फ़िल्म देखने की इच्छा नहीं और घर बैठे फ़िल्म का आनंद लेना चाहते हैं तो अब ये राजश्री वालों ने मुमकिन कर दिया है.

वाह भई वाह! स्टीवेन स्पीलबर्ग और जॉर्ज लुकास से पहले हमारे बड़जात्या परिवार ने बाज़ी मार ली है.

प्रीति को पहले से ही पता था

करण जौहर की फ़िल्म कभी अलविदा ना कहना में अहम किरदार निभाने वाली प्रीति ज़िंटा को मालूम था कि इस फ़िल्म को लेकर नैतिकता का सवाल उठेगा.

प्रीति की जानेमन नहीं चल पाई है

प्रीति कहती हैं, "भारत में लोग इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं. इसलिए मैं जानती थी कि इस फ़िल्म की कहानी को लेकर सवाल उठेंगे."

कभी अलविदा ना कहना के बाद आई प्रीति की फ़िल्म जानेमन भले ही ना चली हो लेकिन प्रीति कहती हैं कि उन्हें इस फ़िल्म में काम करके बड़ा मज़ा आया.

निर्देशक शिरीष कुंदेर के बारे में प्रीति की क्या राय है, ये आप भी जानिए. प्रीति कहती हैं कि शिरीष बेहद समझदार हैं और अपना काम बहुत अच्छी तरह जानते हैं.

हाँ भई, शिरीष को अपना काम अच्छी तरह जानते हैं लगता है जनता जनार्दन ही फ़िल्में देखना नहीं जानती.

याहू मैन की शानदार पार्टी

शम्मी कपूर की 75वीं सालगिरह की पार्टी में सारी इंडस्ट्री मौजूद थी. दीपावली के दिन शम्मी जी की धर्मपत्नी ने ये सब कैसे किया, ये तो वही जाने.

शम्मी कपूर ने मनाई अपनी 75वीं सालगिरह

यहाँ तक की कपूर खानदार की बहू और करिश्मा-करीना की माँ बबीता भी इस पार्टी में शामिल हुई. अक्सर बबीता अपने खानदार की पार्टियों में दिखती नहीं हैं.

शायद बबीता इस पार्टी में कपूर खानदार की बहू होने के नाते नहीं, बल्कि शम्मी कपूर की अभिनेत्री होने के कारण शामिल हुई होंगी.

क्योंकि इस शानदार पार्टी में शम्मी जी की तमाम अभिनेत्रियों को मौक़ा दिया गया था. वहीदा रहमान ने तो शम्मी कपूर के साथ कभी काम नहीं किया लेकिन वो भी उन्हें मुबारकबाद देने पहुँचीं.

ये बात वहीदा जी ने वहाँ रखी गेस्ट बुक में भी लिखी.

ऐश और अनु की हवा-हवाई

पता नहीं ऐश्वर्या राय और अनु मलिक किस दुनिया में रहते हैं. उमराव जान को जनता ने फ़्लॉप करार दे दिया है. लेकिन दोनों लगे हुए हैं इस फ़िल्म को हिट साबित करने में.

फ़्लॉप फ़िल्म को हिट कर रही हैं ऐश्वर्या

ऐश और अनु अपने-अपने इंटरव्यू में अभी भी कहते फिर रहे हैं कि इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन बढ़ गए हैं.

शायद दोनों को ये नहीं मालूम कि कलेक्शन तभी बढ़ते हैं जब जनता की भीड़ सिनेमाघरों में बढ़ती है. थियेटर में तो वीरानी है फिर पैसे कहाँ से आएगा?

जेपी दत्ता भी अपनी फ़िल्म को लेकर आड़ी-तिरछी बातें कर रहे हैं. जैसे- फ़िल्म इसलिए पिट गई क्योंकि वर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर ऐडलैब्स ने सही पब्लिसिटी नहीं की.

सच दत्ता साहब, आपने तो की होगी. फिर भी फ़िल्म देखने लोग क्यों नहीं आए? सबसे पहले तो निर्माता ही फ़िल्म का प्रचार-प्रसार करते हैं. वितरक का नंबर तो बाद में आता है.

कमाल कर रही हैं राखी और करीना

आपको त्रिशूल फ़िल्म तो याद ही होगी. इस फ़िल्म में राखी का एक बढ़िया डॉयलॉग था. जब उन्हें कोई पूछता है कि वो क्या कर रही हैं, तो जानते हैं राखी क्या कहती हैं.

राखी ने फ़िल्म त्रिशूल में अहम भूमिका निभाई थी

राखी कहती हैं, "मैं आजकल कमाल कर रही हूँ. कहते हैं जो कुछ नहीं करते, वो कमाल करते हैं. मैं कुछ नहीं कर रही हूँ. इसलिए कमाल कर रही हूँ."

इसी फ़ॉर्मूले से आजकल करीना कपूर भी कमाल कर रही हैं. इन दिनों इनकी कोई भी फ़िल्म सेट पर नहीं है.

मणिरत्नम और ज़ोया अख़्तर की फ़िल्में उन्होंने साइन कर रखी है लेकिन वो दोनों फ़िल्में मई और अगस्त 2007 में शुरू होंगी.

तब तक करीना रोज़ फ़िल्मों की कहानियाँ सुनती हैं. वे कहती हैं- अब तक मुझे किसी कहानी में दम नहीं नज़र आया, तो मैं हामी कैसे भरूँ.

यशराज फ़िल्म्स की व्यस्तता

वैसे तो यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा अपनी फ़िल्मों की रिलीज़ डेट्स का ऐलान मुहूर्त के दिन ही कर देते हैं और ये डेट्स बदलती भी नहीं है.

यशराज फ़िल्म्स की कई फ़िल्में आ रही हैं

लेकिन इन दिनों इनकी रिलीज़ डेट्स में तब्दीली आ रही है. पहले धूम-2 दीपावली पर रिलीज़ करने की बात थी लेकिन अब ये फ़िल्म 24 नवंबर को आएगी.

काबुल एक्सप्रेस भी अब तक को रिलीज़ हो चुकी होती अगर ये दो-तीन बार आगे नहीं बढ़ती. अब ये फ़िल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुँचेगी.

सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी की तारा रम पम भी आगे खिसक गई है. अब ये फ़िल्म अगले साल जनवरी के बजाए अप्रैल के आख़िरी हफ़्ते में रिलीज़ होगी.

प्रीति ज़िंटा, बॉबी दयोल और अभिषेक बच्चन की झूम बराबर झूम मई के आख़िरी हफ़्ते में और शाहरुख़ ख़ान की चक दे इंडिया जून में रिलीज़ करने की योजना बनाई जा रही है.

इसका मतलब है कि अगर इनमें से कोई भी फ़िल्म की रिलीज़ नहीं टाली गई को नए साल के पहले आधे हिस्से में यशराज फ़िल्म्स की तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी.

(कोमल नाहटा का फ़िल्म कॉलम आपको कैसा लग रहा है. आप अपनी राय हमें hindi.letters@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं.)

ऐश्वर्या राय और अभिषेकउमराव में जान नहीं
अभिषेक और ऐश्वर्या राय की उमराव जान को कमज़ोर ओपनिंग मिली है.
ऋतिक रोशनसातवें आसमान पर
ऋतिक रोशन जल्द ही बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारे बनने वाले हैं.
अमिताभ और रामगोपाल वर्माजब सलमान रो पड़े...
सलमान का एक और रूप देखने को मिला जानेमन के एक ख़ास शो के दौरान.
अमिताभ और रामगोपाल वर्मायारों मैंने पंगा ले लिया
रामू ने शोले में अमिताभ को गब्बर की भूमिका देकर क्या पंगा ले लिया है?
विद्या बालनविद्या बालन की धूम
लगे रहो मुन्नाभाई की सफलता से विद्या बालन के यहाँ निर्माताओं का तांता.
शाहरुख़ ख़ानरीमेक का है ज़माना
बॉलीवुड में आजकल रीमेक का दौर है. कुछ फ़िल्में तैयार हैं तो कुछ की तैयारी है.
करण जौहरतालियाँ और गालियाँ भी
कभी अलविदा ना कहना के लिए करण को कहीं तालियाँ तो कहीं गालियाँ मिलीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बसंती बनी अब घुँघरू
09 नवंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>