BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 नवंबर, 2006 को 15:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाटक लेखन प्रतियोगिता के दो विजेता
पुरस्कार देतीं अचला शर्मा और संजीव श्रीवास्तव
कोई बारह सौ नाटकों में से दो नाटकों को पुरस्कार के लिए चुना गया
बीबीसी हिंदी की ओर से आयोजित नाटक लेखन प्रतियोगिता हज़ारीबाग, झारखंड के अमर कुमार सिंह और सीकर,राजस्थान के श्रीपाल नेहरा ने जीत ली है.

यह प्रतियोगिता इस साल के शुरु में आयोजित की गई थी.

बीबीसी हिंदी की प्रमुख अचला शर्मा ने दिल्ली में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जबकि बीबीसी हिंदी के भारत संपादक संजीव श्रीवास्तव ने विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए.

ईनाम के तौर पर इन दोनों विजेताओं को बीबीसी हिंदी की तरफ से प्रमाणपत्र, एक शॉर्ट वेव रेडियो और 15000 रुपए की राशि दी गई.

इस प्रतियोगिता में क़रीब 1200 प्रविष्टियां आईं थीं जिसमें से अमर कुमार सिंह और श्रीपाल नेहरा के नाटकों सर्वश्रेष्ठ पाया गया.

बीबीसी हिंदी सेवा का लक्ष्य
 बीबीसी हिंदी सेवा अपने श्रोताओं के बीच संवाद के लिए एक मंच की तरह काम करना चाहता है. इस प्रतियोगिता को श्रोताओं की ओर से भारी समर्थन मिला. प्रविष्टियां इतनी ज़्यादा मिली कि निर्णय लेना कठिन हो गया था
अचला शर्मा, प्रमुख, बीबीसी हिंदी सेवा

दोनों नाटकों का अब रेडियो रूपांतरण किया जाएगा. इन रेडियो नाटकों को सजीव बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों की आवाज़ इस्तेमाल की जाएगी.

ये नाटक बीबीसी रेडियो की हिंदी सेवा पर दिसंबर में प्रसारित किए जाएँगे.

बीबीसी हिंदी सेवा की प्रमुख अचला शर्मा ने इस मौके पर कहा, " बीबीसी हिंदी सेवा अपने श्रोताओं के बीच संवाद के लिए एक मंच की तरह काम करना चाहता है. इस प्रतियोगिता को श्रोताओं की ओर से भारी समर्थन मिला. प्रविष्टियां इतनी ज़्यादा मिली कि निर्णय लेना कठिन हो गया था."

बीबीसी हिंदी की प्रमुख अचला शर्मा ने यह भी कहा कि हम इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना चाहते हैं.

इन नाटकों में भारतीय परिवारों के कमजोर पड़ते संबंधों और समाज में फैलते भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाया गया है.

बीबीसी हिंदी की प्रमुख ने कहा," मैं इन दोनों विजेताओं को हार्दिक बधाई देती हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ."

श्रीपाल नेहरा
श्रीपाल नेहरा ने पहली बार नाटक लिखा है

अमर कुमार सिंह हज़ारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज में बीएससी ऑनर्स अंतिम वर्ष के छात्र हैं. और राजस्थान के रहने वाले श्रीपाल नेहरा पेशे से वकील हैं.

किसान परिवार में जन्मे श्रीपाल नेहरा ने बताया कि वो कविता और कहानियां तो लिखते रहते थे लेकिन नाटक पहली बार लिखा.

लंबे समय से बीबीसी के श्रोता श्रीपाल ने कहा," मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूँ कि मेरा पहला ही नाटक बीबीसी हिंदी सेवा से पुरस्कृत हुआ."

पुरस्कार लेने के बाद काफ़ी खुश दिख रहे श्रीपाल ने बताया कि वो न्यायिक सेवा में जाना चाहते हैं और ऐसे ही लिखते रहना चाहते हैं.

अमर ने कहा," बीबीसी से मेरा पुराना नाता है. इस समय मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूँ क्योंकि ख़ुद बीबीसी मेरे काम को पुरस्कृत कर रहा है."

प्रशासनिक सेना की तैयारी कर रहे अमर कुमार सिंह ने कहा, "मैं सामाजिक कार्यकर्ता बन समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को ख़त्म करना चाहता हूँ. मेरा नाटक भी समाज के पढ़े लिखे तबके के बीच बढ़ते भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाता है."

इससे जुड़ी ख़बरें
'ब्लैक' सूची में सबसे ऊपर है
06 जनवरी, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>