|
बीबीसी शुरू करेगा फ़ारसी टीवी चैनल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फ़ारसी भाषा में टेलीविज़न चैनल शुरू करने जा रहा है. इसका मकसद ईरान के दर्शकों तक समाचार पहुँचाना है. ये चैनल वर्ष 2008 के आरंभ में शुरू होगा. इससे कुछ महीने पहले बीबीसी का अरबी टेलीविज़न चैनल भी शुरू हो रहा है. फ़ारसी चैनल पर सालाना एक करोड़ पचास लाख पाउंड की लागत आएगी. ये धनराशि ब्रितानी विदेश मंत्रालय की ओर से मिलेगी और ये राशि बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को हर साल मिलने वाले पैसे से अलग होगी. चैनल पर हर दिन आठ घंटे तक प्रसारण किया जाएगा- ईरान समयानुसार 1700 से लेकर 0100 तक. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के प्रमुख नाइजल चैपमैन का कहना है कि अभी विस्तृत योजना तैयार नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि फ़ारसी टीवी का न्यूज़रूम लंदन में होगा. उन्होंने कहा, "हम पहले प्रसारक होंगे जो एक ही ब्रांड तले तीन फ़ारसी सेवाएँ देंगे-टीवी, रेडियो और ऑनलाइन." नाइजल चैपमैन ने कहा, "जिस तरह ईरानी लोगों तक समाचार पहुँच रहे हैं टीवी उसे काफ़ी प्रभावित कर रहा है. हम वादा करते हैं कि चैनल का संपादन ब्रितानी सरकार के प्रभाव के तहत नहीं होगा." बीबीसी का दावा है कि करीब 20 लाख ईरानी लोग उसकी फ़ारसी रेडियो सेवा सुनते हैं. बीबीसी का कहना है कि जनवरी के बाद से उसकी फ़ारसी वेबसाइट लोग नहीं देख पा रहे है क्योंकि अधिकारियों ने साइट को आंशिक रूप से ब्लॉक किया हुआ है. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को विदेश मंत्रालय की तरफ़ से सालाना 24 करोड़ पचास लाख पाउंड मिलते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के श्रोताओं की संख्या बढ़ी15 मई, 2006 | पत्रिका बीबीसी हिंदी डॉट कॉम सम्मानित08 मई, 2006 | पहला पन्ना बीबीसी पर श्वेत पत्र जारी14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||