|
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम सम्मानित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के एक प्रयास को ऑनलाइन पत्रकारिता सम्मान के लिए चुना गया है. हिंदी ऑनलाइन की अपने पार्टनर वेबदुनिया के साथ संयुक्त रूप से आयोजित की गई पत्रकारिता कार्यशालाओं को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस पीपल्स चॉयस वर्ग में पुरस्कार मिला है. ये कार्यशालाएँ मार्च महीने में भारत के चार पत्रकारिता संस्थानों में आयोजित की गई थीं जिनमें से दो दिल्ली में और एक-एक इंदौर और भोपाल में हैं. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम ने कार्यशालाओं की शुरुआत इंदौर के देवी अहिल्या विश्विद्यालय से की. अगला पड़ाव भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्विद्यालय रहा.
दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया और भारतीय जनसंचार संस्थान में अगली दो कार्यशालाएँ आयोजित की गईं. इन कार्यशालाओं के दौरान लगभग दो सौ छात्रों को ऑनलाइन पत्रकारिता के तौर-तरीक़ों से परिचित कराने का काम किया गया. कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाणपत्र दिए गए और उन्हें फिर हर संस्थान से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियाँ बीबीसी हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित की गईं. इस वर्ष बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ऑनलाइन जर्नलिज़्म अवार्ड के अन्य विजेता रहे उर्दू डॉट कॉम, ऐरेबिक डॉट कॉम और मुंडो डॉट कॉम जिन्होंने विभिन्न वर्गों में ये सम्मान हासिल किए. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के निदेशक नाइजेल चैपमैन ने एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए. समारोह में महबूब ख़ान ने हिंदी ऑनलाइन का प्रतिनिधित्व किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईआईएमसी में वेब पत्रकारिता कार्यशाला10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस भोपाल में हुई पत्रकारिता कार्यशाला 08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||