BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 मार्च, 2006 को 22:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जामिया में ऑनलाइन पत्रकारिता कार्यशाला
कार्यशाला में सलमा ज़ैदी और जयदीप कार्णिक
कार्यशाला में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम और वेब दुनिया ने गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया (विश्वविद्यालय), नई दिल्ली में पत्रकारिता के छात्रों के लिए इंटरनेट पत्रकारिता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया.

इससे पहले इंदौर और भोपाल में इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है.

इस कार्यशाला के बाद छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस कार्यशाला से उन्हें लाभ हुआ है और वे आश्वस्त हुए हैं कि उनके पास इस माध्यम में भी काम करने का विकल्प है.

कार्यशाला की शुरुआत में बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की संपादक सलमा ज़ैदी ने वेबसाइट के बारे में छात्रों को बताया और बीबीसी की कार्यशैली की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि किस तरह बीबीसी हिंदी डॉट कॉम ख़बरों के अलावा 'फ़लस्तीनी चुनाव' से लेकर 'मंटो की पचास बरस बाद' जैसे विषयों पर विशेष सामग्री अपने पाठकों को देता रहा है.

इसके बाद वेब दुनिया के संपादक जयदीप कार्णिक ने वेब दुनिया की कार्यप्रणाली का विवरण दिया और इंटरनेट के लिए सामग्री जुटाने की प्रक्रिया की जानकारी दी.

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के प्रोड्यूसर विनोद वर्मा ने बीबीसी की वेबसाइटों के बारे में जानकारी दी और अफ़ग़ानिस्तान में ऑनलाइन के लिए कार्य करने के अनुभवों के बारे में बताते हुए कहा कि भविष्य में 'जर्नलिस्ट' की जगह 'जर्नोक्रेट्स' की ज़रुरत होगी.

छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएँ सामने रखीं और सलमा ज़ैदी और जयदीप कार्णिक ने उनके सवालों के जवाब दिए.

इस कार्यशाला में बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के प्रोड्यूसर आशुतोष चतुर्वेदी भी मौजूद थे और उन्होंने भी छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब दिए.

कार्यशाला में छात्रों को '2020 का भारत' और 'हिंदी को आगे बढ़ाने में सिनेमा का योगदान' विषयों में से एक पर वेबसाइट के लिए एक फ़ीचर लेख लिखने को कहा गया.

इन लेखों में से सर्वश्रेष्ठ को बीबीसी हिंदी डॉट कॉम और वेब दुनिया पर प्रकाशित किया जाएगा.

अंत में कार्यशाला में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

कार्यशालाओं की अगली कड़ी में शुक्रवार को नई दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान में कार्यशाला होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>