 | | | ब्लैक के पक्ष में सबसे ज़्यादा पत्र आए |
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के पाठकों का मानना है कि ब्लैक, परिणीता और वीरज़ारा पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में मानी जा सकती हैं. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम ने अपने पाठकों से वर्ष 2005 की उनकी पसंदीदा फ़िल्म, खिलाड़ी और गीत पर उनकी राय मांगी थी. इस सर्वेक्षण में पाठकों ने भारी तादाद में हिस्सा लिया और उनमें से अधिकतर का कहना था कि 2005 की फ़िल्मों में उन्हें ब्लैक सबसे ज़्यादा पसंद आई. खिलाड़ियों में सानिया मिर्ज़ा का नाम सूची में सबसे ऊपर है और उसके बाद महेंद्र धोनी और इरफ़ान पठान के पक्ष में पत्र आए हैं.  | पसंदीदा फ़िल्में ब्लैक वीरज़ारा बंटी और बबली स्वदेश सरकार विरुद्ध याराँ नाल बहाराँ |
जिन गानों को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया उनमें बंटी और बबली का कजरारे-कजरारे तेरे कारे कारे नैना...सबसे ऊपर है. इस सर्वेक्षण में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अमरीका, कनाड़ा, ब्रिटेन, चीन, दक्षिण कोरिया, फ़्रांस, उत्तर अफ़्रीका और संयुक्त अरब अमीरात आदि देशों के पाठकों ने हिस्सा लिया. पसंद की गई अन्य फ़िल्में थीं बंटी और बबली, विरुद्ध, सरकार और याराँ नाल बहाराँ. कजरारे के अलावा जिन गीतों का सबसे अधिक ज़िक्र हुआ है वे हैं आशिक़ बनाया आपने,..सलाम नमस्ते...और ऐसा देश है मेरा... इनके अलावा लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी और सोनिया गाँधी को वर्ष 2005 के सर्वश्रेष्ठ राजनीतिज्ञ बताया है. |