|
नए साल का ज़ोरदार स्वागत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के अनेक देशों में लाखों लोगों ने नए साल 2006 का ज़ोरशोर से स्वागत किया है. भारत समेत अनेक जगह पर लोगों ने आसमान में रंगबिरंगी आतिशबाज़ी की, वर्ष 2005 को अलविदा कहा और नववर्ष की शुरुआत की है. यहाँ तक कि कैटरीना तूफ़ान की मार झेलने वाले अमरीका के न्यू ऑर्लियंस शहर में भी मृतकों के सम्मान में संगीत सम्मेलन हुए और आतिशबाज़ी का कार्यक्रम हुआ. फ़्रांस की राजधानी पेरिस में भी व्यापक सुरक्षा के बीच नए साल का स्वागत हुआ. लेकिन वहाँ कुछ जगह से हिंसक घटनाओं की ख़बरें भी मिलीं. घूमती हुई धरती पर नए साल के क़दम आहिस्ता-आहिस्ता आगे बढ़े. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में पहुँचा नया वर्ष जहाँ इसका जमकर स्वागत हुआ. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में जैसे ही घड़ी की सुई ने रात के 12 बजाए, आसमान में आतिशबाज़ी का अंबार लग गया. आकर्षण का केंद्र था सिडनी का हार्बर ब्रिज जिसके ऊपर हृदय के आकार वाली तीन विशाल आकृतियाँ बनीं. सिडनी में लगभग 10 लाख लोगों ने इस ख़ूबसूरत नज़ारे को देखा. वहाँ इस महीने के आरंभ में नस्लभेदी झड़पों को ध्यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय वारदात को टालने के लिए कड़ी सुरक्षा की गई थी. ऑस्ट्रेलिया के अन्य शहरों में भी नववर्ष के स्वागत के लिए ऐसी ही तैयारी की गई. भारत समेत एशियाई देशों मे भी नववर्ष का धमाकेदार स्वागत हुआ. हॉंगकॉंग में प्रसिद्ध विक्टोरिया बंदरगाह के आस-पास स्थित 20 ऊँची इमारतों से आतिशबाज़ी और लाइट एंड साउंड शो का कार्यक्रम हुआ. इंडोनेशिया में इस वर्ष नववर्ष पर आनंद और उत्साह का वातावरण रहा.
लंदन में प्रमुख आयोजन संसद भवन के पास टेम्स नदी के तट पर हुआ. वहाँ इस बार एक विशेष लाइट शो में पिछले वर्ष के प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर एक शो दिखाया गया. इसके बाद अर्धरात्रि को बिगबेन पर घंटे के 12 बजाते ही पूरे पाँच मिनट तक आतिशबाज़ी हुई. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में नया साल कुछ ख़ास महत्व का है क्योंकि नए साल की शुरूआत के साथ ही वहाँ विश्व कप फ़ुटबॉल का बुख़ार शुरू होने की संभावना है. पेरिस में नववर्ष के स्वागत में एफ़िल टावर और चैंप्स एलिसी के पास समारोह हुए. पेरिस समेत पूरे फ़्रांस में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए. पिछले दिनों फ़्रांस में भड़के दंगों को ध्यान में रखकर पूरे देश में 2500 सुरक्षाकर्मियों को चौकस कर दिया गया था लेकिन हिंसा फिर कुछ जगह पर भड़की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||