BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आप लिखिए नाटक, हम करेंगे प्रसारण
पिछले साल हुए नाटक रेस की तैयारी
पिछले साल हुए नाटक रेस की तैयारी
इस वर्ष बीबीसी हिंदी अपने श्रोताओं के लिए 'उभरते नाटककार' प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है.

अगर आप बीबीसी हिंदी के श्रोता हैं और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप दो महीने के अंदर बीबीसी हिंदी के पास नाटक भेज सकते हैं.

नाटक लिख भेजने की अंतिम तिथि है 31 जनवरी 2006.

चयन और पुरस्कार

नाटक लिखते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना ज़रूरी है कि नाटक रेडियो की विधा का ख़्याल रखते हुए लिखा जाए.

प्रतियोगिता के तहत मिलने वाली रचनाओं में से दो श्रेष्ठ रचनाओं का चयन किया जाएगा. श्रेष्ठ नाटकों का चयन करने के लिए एक चयन समिति बनाई गई है.

इस चयन समिति में तीन ऐसे व्यक्तियों को रखा गया है जिनका रेडियो और नाटकों से गहरा रिश्ता है. चुने गए श्रेष्ठ नाटकों के रचनाकारों को पुरस्कार भी मिलेगा.

पुरस्कार में शामिल है- एक शॉर्टवेव रेडियो और 15 हज़ार रुपए नकद. साथ में एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.

विषय

एक और महत्वपूर्ण बात है नाटक का कथानक और उसका विषय- 21वीं सदी के बदलते परिवेश से जुड़ा होना चाहिए. कहा जा रहा है कि 21वीं सदी में बहुत कुछ बदल रहा है.

सामाजिक परिस्थितियाँ बदल रही हैं, जातीय समीकरण बदल रहे हैं, प्राथमिकताएँ बदल रही हैं, मूल्य बदल रहे हैं, गाँव बदल रहे हैं, शहर बदल रहे हैं और मानवीय संबंध भी बदल रहे हैं.

आप नाटक का कथानक और उसका विषय इन्हीं में से ढूँढ़ निकालिए.

प्रतियोगिता की नियमावली

1. नाटक हिंदी में हों.
2. नाटक लगभग आधे घंटे का हो और उसमें ज़्यादा पात्र न हों.
3. नाटक मौलिक, अप्रकाशित और अप्रसारित हो.
4. नाटक की पांडुलिपि टाइप्ड यानी टंकित हो.
5. नाटक भेजते समय एक प्रति अपने पास ज़रूर रखें क्योंकि हमारे लिए पांडुलिपियाँ लौटाना संभव नहीं होगा.
6. जब तक प्रतियोगिता के नतीजे न निकले, तब तक अपनी रचना प्रसारण या प्रकाशन के लिए कहीं और न भेजें.
7. चुने हुए दो नाटकों के प्रसारण का पूरा अधिकार बीबीसी के पास सुरक्षित होगा.
8. चुने हुए नाटकों के प्रकाशन का अधिकार उनके लेखकों के पास होगा लेकिन बीबीसी पर प्रसारण के बाद
9. चुने हुए नाटकों के प्रस्तुतिकरण के समय उनमें अनुकूल संशोधन या संपादन का अधिकार भी बीबीसी का होगा.

नाटक की टाइप की हुई प्रति बीबीसी हिंदी के दिल्ली दफ़्तर के पते पर पहुँच जानी चाहिए.

पता है

उभरते नाटककार प्रतियोगिता
बीबीसी हिंदी
पोस्ट बॉक्स नंबर 3035
नई दिल्ली- 110003

नाटक की टाइप की हुई प्रति भेजते समय अपना पूरा पता लिखना मत भूलिएगा. तो याद रखिए बीबीसी हिंदी पर नाटककारों के लिए इस विशेष प्रतियोगिता का.

इससे जुड़ी ख़बरें
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की दुनिया
20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
आप भी सुन सकते हैं 'रेस'
29 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>