|
आप लिखिए नाटक, हम करेंगे प्रसारण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस वर्ष बीबीसी हिंदी अपने श्रोताओं के लिए 'उभरते नाटककार' प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. अगर आप बीबीसी हिंदी के श्रोता हैं और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप दो महीने के अंदर बीबीसी हिंदी के पास नाटक भेज सकते हैं. नाटक लिख भेजने की अंतिम तिथि है 31 जनवरी 2006. चयन और पुरस्कार नाटक लिखते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना ज़रूरी है कि नाटक रेडियो की विधा का ख़्याल रखते हुए लिखा जाए. प्रतियोगिता के तहत मिलने वाली रचनाओं में से दो श्रेष्ठ रचनाओं का चयन किया जाएगा. श्रेष्ठ नाटकों का चयन करने के लिए एक चयन समिति बनाई गई है. इस चयन समिति में तीन ऐसे व्यक्तियों को रखा गया है जिनका रेडियो और नाटकों से गहरा रिश्ता है. चुने गए श्रेष्ठ नाटकों के रचनाकारों को पुरस्कार भी मिलेगा. पुरस्कार में शामिल है- एक शॉर्टवेव रेडियो और 15 हज़ार रुपए नकद. साथ में एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. विषय एक और महत्वपूर्ण बात है नाटक का कथानक और उसका विषय- 21वीं सदी के बदलते परिवेश से जुड़ा होना चाहिए. कहा जा रहा है कि 21वीं सदी में बहुत कुछ बदल रहा है. सामाजिक परिस्थितियाँ बदल रही हैं, जातीय समीकरण बदल रहे हैं, प्राथमिकताएँ बदल रही हैं, मूल्य बदल रहे हैं, गाँव बदल रहे हैं, शहर बदल रहे हैं और मानवीय संबंध भी बदल रहे हैं. आप नाटक का कथानक और उसका विषय इन्हीं में से ढूँढ़ निकालिए. प्रतियोगिता की नियमावली 1. नाटक हिंदी में हों. नाटक की टाइप की हुई प्रति बीबीसी हिंदी के दिल्ली दफ़्तर के पते पर पहुँच जानी चाहिए. पता है उभरते नाटककार प्रतियोगिता नाटक की टाइप की हुई प्रति भेजते समय अपना पूरा पता लिखना मत भूलिएगा. तो याद रखिए बीबीसी हिंदी पर नाटककारों के लिए इस विशेष प्रतियोगिता का. | इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी हिंदी डॉटकॉम आपकी नज़र में24 नवंबर, 2005 | आपकी राय बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की दुनिया20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बीबीसी हिंदी सेवा प्रमुख की दुनिया20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना नाटककार हैरल्ड पिंटर को नोबेल सम्मान13 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन काबुल के रंगमंच पर शेक्सपियर के रंग09 सितंबर, 2005 | मनोरंजन सचिन पर बना संगीत नाटक27 जुलाई, 2005 | खेल प्रसिद्ध नाटककार आर्थर मिलर का निधन11 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना आप भी सुन सकते हैं 'रेस'29 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||