|
हॉलीवुड अभिनेता जैक पलांस नहीं रहे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरे जमाने के हॉलीवुड स्टार जैक पलांस का कैलिफोर्निया में निधन हो गया है. ऑस्कर विजेता पलांस ने 'शेन' और 'सिटी स्लिकर्स' जैसी चर्चित फ़िल्मों से शोहरत बटोरी. वे 87 वर्ष के थे. पलांस के परिवार के मुताबिक बुढ़ापे के कारण उनकी मृत्यु हुई. यूक्रेनी मूल के पलांस का जन्म पेंसिलवेनिया में हुआ था. उन्होंने 'शेन', 'सडन फीयर' और अन्य फ़िल्मों में अपनी खलनायकी से अलग पहचान बनाई. वर्ष 1991 में उन्होंने 'सिटी स्लिकर्स' के साथ हास्य फ़िल्मों में क़दम रखा और पुरानी छवि से दूर होते ही उन्हें ऑस्कर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. उनका जन्म 1919 में एक खान श्रमिक के घर में हुआ था. पलांस ने 1930 के दशक में बॉक्सिंग रिंग में भी किस्मत आजमाया. दूसरे विश्व युद्ध के बाद 1950 में उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा. इसके कुछ ही समय बाद फ़िल्म 'सडन फ़ीयर' से उन्हें पहचान मिली. पलांस अपनी असली ज़िंदगी में भी फ़िल्मों की तरह कड़कमिज़ाजी रहे. वो अक़्सर कहते थे कि फ़िल्मों में उनके अधिकतर रोल 'कूड़े' की तरह थे और उनके अधिकतर निर्देशक अयोग्य थे. निर्देशकों के बारे में एक बार पलांस ने चुटकी लेते हुए कहा था, "उनमें से अधिकतर को तो सड़क पर ट्रैफ़िक का भी निर्देशन नहीं करना चाहिए." | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में शरणार्थियों से मिलीं एंजेलीना जोली06 नवंबर, 2006 | पत्रिका पेरिस के एलबम पर सेंसर की कैंची26 अगस्त, 2006 | पत्रिका जैकी चान ने माफ़ी माँगी12 जून, 2005 | पत्रिका रसेल क्रो ने माफ़ी माँगी07 जून, 2005 | पत्रिका कोलकाता पर बनी डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर28 फ़रवरी, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||