|
जैकी चान ने माफ़ी माँगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक्शन फ़िल्मों के सुपरस्टार जैकी चान ने ताइवान के चुनावों पर अपनी टिप्पणी के लिए वहाँ की जनता से माफ़ी माँगी है. हांगकांग के जैकी चान ने ताइवान में पिछले साल हुए चुनावों को दुनिया का सबसे बड़ा मज़ाक कह कर विवादों को जन्म दिया था. हालाँकि चान का कहना था कि उनके बयान को ग़लत संदर्भ में पेश किया गया है. उनकी विवादास्पद टिप्पणी के बाद ताइवान में उनकी फ़िल्मों पर प्रतिबंध की माँग उठने लगी थी. अब जैकी चान ने ताइवानी मीडिया को पाँच पेज का खुला पत्र लिखकर माफ़ी माँगी है. विवाद के लिए कुछ पत्रकारों को दोषी ठहराते हुए जैकी चान ने कहा कि ताइवान के विवादित चुनावों की आलोचना को वहाँ के लोगों ने सही परिप्रेक्ष्य में लिया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "मैं, जैकी चान, एक बड़ा आदमी हूँ. इसलिए मैंने जो कुछ भी कहा उसकी ज़िम्मेदारी लेता हूँ." जैकी चान ने आगे लिखा, "लेकिन मैं बयान के कुछ ख़ास अंश पर विवाद खड़ा करने के कुछ लोगों के प्रयास को स्वीकार नहीं कर सकता." उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि मैंने हर ताइवानी का दिल दुखाया है. मैं इससे सहमत नहीं हूँ." उल्लेखनीय है कि मार्च 2004 के चुनावों में राष्ट्रपति चेन शुइबियान जीते, लेकिन विपक्ष ने चुनावी धाँधली का आरोप लगाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||