|
जैकी चान को मिली ज़िम्मेदार भूमिका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्शल आर्ट फ़िल्मों के स्टार जैकी चान को संयुक्त राष्ट्र ने एक नई भूमिका दी है. जैकी चान को संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करनेवाली संस्था यूनिसेफ़ और एड्स से लड़नेवाली संस्था का सद्भावना दूत बनाया गया है. चान से पहले हॉलीवुड फ़िल्मों के अभिनेता रोजर मूर और अभिनेत्री जेसिक लेंज भी संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के तौर पर काम कर चुके हैं. उनका कहना है,"मैं एचआईवी और एड्स के प्रसार को रोकना चाहता हूँ और उन बच्चों को बचाना चाहता हूँ जो बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाते हैं". चीनी भाषा की फ़िल्मों के रास्ते हॉलीवुड तक का सफ़र करनेवाले जैकी चान ने दरअसल बारूदी सुरंगों पर एक फ़िल्म देखने के बाद ही संयुक्त राष्ट्र से संपर्क किया. कंबोडिया से शुरूआत जैकी चान ने अपनी नई भूमिका की शुरूआत कंबोडिया के तीन दिन के दौरे के साथ की है. कंबोडिया में वे एड्स पीड़ित बच्चों से मिलेंगे और बारूदी सुरंगों से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा,"मैं हमेशा समझता हूँ कि मैं कितना भाग्यशाली हूँ. तो अब समय है कि इसके बदले में कुछ किया जाए". वियतनाम युद्ध और तीन दशकों के गृहयुद्ध के बाद कंबोडिया में बड़ी संख्या में हथियार छूट गए हैं और उनमें 60 लाख बारूदी सुरंग भी हैं. दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे ज़्यादा लोग भी कंबोडिया में ही एचआईवी संक्रमित हो रहे हैं. जैकी चान की नई फ़िल्म का नाम है एराउंड द वर्ल्ड इन 80 डेज़ जो ब्रिटेन में जुलाई में रिलीज़ होनेवाली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||