BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 फ़रवरी, 2005 को 07:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलकाता पर बनी डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर
रॉस कॉफ़मैन और ज़ाना ब्रिस्की
निर्माता-निर्देशक रॉस कॉफ़मैन और ज़ाना ब्रिस्की
इस वर्ष ऑस्कर पुरस्कारों में कोलकाता के रेड लाइट इलाक़े पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री 'बॉर्न इंटू ब्रॉथेल्स' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिला.

मगर शॉर्ट फ़िल्म वर्ग में भारतीय युवा अश्विन कुमार की बहुचर्चित फ़िल्म 'द लिटिल टेररिस्ट' पिछड़ गई.

'बॉर्न इंटू ब्रॉथेल्स' के निर्माता और निर्देशक हैं ज़ाना ब्रिस्की और रॉस कॉफ़मैन.

पुरस्कार स्वीकार करते हुए ज़ाना ब्रिस्की ने कहा,"हम बच्चों का आभार प्रकट करते हैं. वे हमें कोलकाता में अभी देख रहे हैं".

ब्रिस्की एक प्रेस फ़ोटोग्राफ़र हैं और वे वेश्यावृत्ति पर एक फ़िल्म बनाने के उद्देश्य से कोलकाता गई थीं.

लिटिल टेररिस्ट
लिटिल टेररिस्ट एकमात्र भारतीय दावेदारी थी

वहाँ काम करते हुए उनकी कई वेश्याओं के बच्चों से दोस्ती हुई और ब्रिस्की ने उन्हें अपना कैमरा देकर अपनी ज़िंदगी की तस्वीरें उतारने को कहा.

और बच्चों ने जो तस्वीरें लीं वे उनकी कठिन ज़िंदगी की एक बिल्कुल अलग और हैरतअंगेज़ तस्वीर पेश करते हैं.

लिटिल टेररिस्ट

'लिटिल टेररिस्ट' ऑस्कर पुरस्कारों में नामांकित एकमात्र भारतीय फ़िल्म थी मगर उसे पुरस्कार नहीं मिल सका.

ये फ़िल्म एक बच्चे के माध्यम से भारत और पाकिस्तान की सरहद और मानवीय संवेदनाओं को दर्शाती है.

अश्विन कुमार की इस फ़िल्म को पीछे छोड़ा ब्रिटेन के निर्देशक आंद्रे आर्नल्ड की फ़िल्म 'वास्प' ने.

'वास्प' एक युवा माँ की कहानी है जो अपने चार बच्चों को कहीं रखने की जगह नहीं पाकर उनको एक पब के बाहर छोड़कर अपने दोस्त से मिलने जाती है.

फ़िल्म फ़न... का एक दृश्यफ़िल्मों की हड़बड़ी
क्रिकेट सिरीज़ को देखते हुए एक साथ कई फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं.
लिटिल टेररिस्टऑस्कर में 'भारतीय'
भारतीय मूल के चार फ़िल्मकार इस बार ऑस्कर की होड़ में शामिल हैं.
एविएटर'एविएटर' सबसे आगे
इस साल ऑस्कर पुरस्कारों के लिए द एविएटर को 11 नामांकन मिले हैं.
रोबर्तो बेनिगनीइराक़ युद्ध पर कॉमेडी
मशहूर इतालियन फ़िल्मकार बेनिगनी इराक़ युद्ध पर कॉमेडी बना रहे हैं.
ऑस्करऑस्कर की दौड़ में श्वास
मराठी फ़िल्म श्वास ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>