|
फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारः शाहरूख़-रानी सर्वश्रेष्ठ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों के प्रतिष्ठित फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में इस बार अभिनय के क्षेत्र में बाज़ी शाहरूख़ ख़ान और रानी मुखर्जी ने मारी. शाहरूख़ ख़ान को 'स्वदेस' के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता और रानी मुखर्जी को 'हम तुम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. रानी मुखर्जी को दोहरी सफलता मिली और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अलावा उन्हें 'वीर ज़ारा' में उनकी भूमिका के लिए सर्वेश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का भी पुरस्कार मिला. अभिषेक बच्चन को 'युवा' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. अमिताभ बच्चन का नाम भी इस वर्ग में नामांकित किया गया था.
अभिषेक बच्चन ने पुरस्कार लेने के बाद कहा,"मैं कभी भी ये स्वीकार नहीं कर सकता कि किसी भी भूमिका में कोई भी कलाकार अमिताभ बच्चन से बेहतर हो सकता है". 'वीर ज़ारा' को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया. वहीं कुणाल कोहली को 'हम तुम' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. पाँच नामाँकन
गीतकार जावेद अख़्तर के लिए इस वर्ष का फ़िल्मफ़ेयर ख़ास रहा और सर्वश्रेष्ठ गीतकार की श्रेणी में पाँच फ़िल्मों के लिए उन्हें नामाँकित किया गया. मगर उन्हें पुरस्कार मिला 'वीर ज़ारा' के गाने 'तेरे लिए, हम हैं जिए....' के लिए. सर्वश्रेष्ठ संगीत के वर्ग में फ़िल्म 'मैं हूँ ना' के लिए अन्नू मलिक को पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार आदित्य चोपड़ा को 'वीर ज़ारा' के लिए और सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मणि रत्नम को 'युवा' के लिए दिया गया. करीना कपूर को गोविंद निहलानी की फ़िल्म फ़िल्म 'देव' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवार्ड और पंकज कपूर को विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'मक़बूल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का क्रिटिक्स अवार्ड दिया गया. विशेष सम्मान 50वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में रमेश सिप्पी की फ़िल्म 'शोले' को पिछले 50 वर्षों की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित किया गया. देव आनंद को पिछले 50 वर्षों में दर्शकों की पसंद के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला जबकि रेखा को पिछले पाँच दशकों की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. प्रथम फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में सम्मान पानेवाले कलाकारों दिलीप कुमार, लता मंगेशकर और नौशाद को फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों की स्वर्ण जयंती के अवसर पर विशेष सम्मान दिया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||