BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 फ़रवरी, 2004 को 23:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रीति ज़िंटा और ऋतिक रोशन ने बाज़ी मारी
प्रीति ज़िंटा
प्रीति ज़िंटा कोई मिल गया में ऋतिक रोशन के साथ थीं
फ़िल्म 'कल हो न हो' के लिए प्रीति ज़िंटा और 'कोई मिल गया' के लिए ऋतिक रोशन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला है.

शनिवार को मुंबई में एक बड़े समारोह में 49वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों की घोषणा हुई.

करण जौहर की 'कल हो न हो' को आठ पुरस्कार मिले जबकि राकेश रोशन की फ़िल्म 'कोई मिल गया' को चार पुरस्कार मिले.

कोई मिल गया सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म रही और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक रहे इस फ़िल्म के निर्देशक राकेश रोशन.

सैफ़ अली ख़ान को कल हो न हो के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि इसी फ़िल्म के लिए सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता जया बच्चन ने.

अन्य पुरस्कार

वरिष्ठ फ़िल्मकार बीआर चोपड़ा, अभिनेत्री सुलोचना और निरुपा रॉय को फ़िल्म क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया.

मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए संजय दत्त को सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार मिला.

News image
जया बच्चन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला

कल हो न हो के लिए शंकर-एहसान-लॉय को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार और इसी फ़िल्म के लिए जावेद अख़्तर को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला.

देवदास के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली श्रेया घोषाल को जिस्म के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार मिला.

सर्वश्रेष्ठ गायक चुने गए सोनू निगम फ़िल्म कल हो न हो के लिए.

उभरते हुए संगीतकारों की श्रेणी में आरडी बर्मन पुरस्कार मिला विशाल शेखर को झंकार बीट्स का गाना तू आशिक़ी है के लिए.

क्रिटिक श्रेणी में भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता ऋतिक रोशन ने जबकि उर्मिला को फ़िल्म भूत के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया.

मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए राजकुमार हिरानी को इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>