BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 अगस्त, 2004 को 13:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा
'मुन्ना भाई एमबीबीएस'
भरपूर मनोरंजन के लिए 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' को मिला पुरस्कार
मराठी फ़िल्म 'श्वास' को वर्ष 2003 का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

इसने रितुपर्णो घोष की 'चोखेर बाली' और विशाल भारद्वाज 'मक़बूल' को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है.

लोकप्रिय फ़िल्म श्रेणी में 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है.

सर्वश्रेष्ठ ठहराई गई फ़िल्म 'श्वास' के निर्देशक प्रदीप सावंत हैं. ख़ास बात ये है कि यह उनकी पहली फ़िल्म है.

निर्णायक मंडल के प्रमुख बासु चटर्जी ने शनिवार शाम दिल्ली में 51वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा की.

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के प्रमुख दावेदारों में गिनी जा रही रितुपर्णो घोष की फ़िल्म 'चोखेर बाली' को वर्ष 2003 की सर्वश्रेष्ठ बांग्ला फ़िल्म घोषित किया गया है.

News image
मनोज बाजपेयी को पिंजर के लिए मिला जूरी का विशेष पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार गौतम घोष को 'अबार अरण्ये' के लिए मिला है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के पुरस्कार दक्षिण भारत के कलाकारों को मिले हैं.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता विक्रम घोषित किए गए फ़िल्म 'सामी' के लिए.

'पदम ओन्नु...ओरु विलापम' के लिए मीरा जैस्मिन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया है.

हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता मनोज बाजपेयी को 'पिंजर' फ़िल्म के लिए निर्णायक मंडल का विशेष पुरस्कार दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>