BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 फ़रवरी, 2005 को 05:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईस्टवुड की 'मिलियन डॉलर बेबी' छाई
क्लिंट ईस्टवुड
ईस्टवुड की निर्देशेत 'मिलियन डॉलर बेबी' को कई श्रेणियों में ऑस्कर मिले
इस साल ऑस्कर पुरस्कारों में बॉक्सिंग के विषय पर बनाई गई फ़िल्म 'मिलियन डॉलर बेबी' ने धूम मचाई और उसे कई श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं.

'मिलियन डॉलर बेबी' को सबसे बेहतरीन फ़िल्म, उसके निर्देशक क्लिंट ईस्टवुड को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, उसकी नायिका हिलेरी स्वॉंक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और वरिष्ठ अभिनेता मॉर्गन फ़्रीमैन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिला है.

पश्चिमी फ़िल्म उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले 77वें ऑस्कर पुरस्कार अमरीका में हॉलीवुड में रविवार को दिए गए.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जेमी फ़ॉक्स को फ़िल्म 'रे' में उनके अभिनय के लिए दिया गया है.

केट
एवियेटर में अभिनय के लिए केट ब्लैंचेट को बेहतरीन सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार

कोलकाता में वेश्याओं के बच्चों पर बनाई गई डॉक्युमेंटरी - 'बॉर्न इंटु ब्रॉथेल्स' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंटरी का पुरस्कार मिला. लेकिन भारतीय निर्माता-निर्देशक अश्विन कुमार की 'लिटल टेररिस्ट' पुरस्कार नहीं जीत पाई है.

केट ब्लैंचेट को बेहतरीन सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार फ़िल्म 'एवियेटर' में उनके प्रदर्शन के लिया दिया गया है.

इस बार ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मुख्य रूप से 'एवियेटर' और 'मिलियन डॉलर बेबी' के बीच मुक़ाबला था.

कोडक थियेटर में हुए इस समारोह पर दुनिया की नज़र थी और उसे रूबरू देखने के लिए क़रीब 3300 मेहमान जमा हुए. समारोह का संचालन मशहूर कॉमेडियन क्रिस रॉक ने किया.

'एवियेटर' को 11 क्षेत्रों में नामांकन मिला था जबकि इसे टक्कर देने वाली 'मिलियन डॉलर बेबी' को सात क्षेत्रों में नामज़द किया गया था.

फ़िल्म फ़न... का एक दृश्यफ़िल्मों की हड़बड़ी
क्रिकेट सिरीज़ को देखते हुए एक साथ कई फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं.
लिटिल टेररिस्टऑस्कर में 'भारतीय'
भारतीय मूल के चार फ़िल्मकार इस बार ऑस्कर की होड़ में शामिल हैं.
एविएटर'एविएटर' सबसे आगे
इस साल ऑस्कर पुरस्कारों के लिए द एविएटर को 11 नामांकन मिले हैं.
रोबर्तो बेनिगनीइराक़ युद्ध पर कॉमेडी
मशहूर इतालियन फ़िल्मकार बेनिगनी इराक़ युद्ध पर कॉमेडी बना रहे हैं.
ऑस्करऑस्कर की दौड़ में श्वास
मराठी फ़िल्म श्वास ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>