BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अगस्त, 2006 को 08:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेरिस के एलबम पर सेंसर की कैंची
पेरिस हिल्टन
पेरिस हिल्टन के एलबम को सेंसर बोर्ड ने 'ए' प्रमाणपत्र दिया है.
भारत में टेलीविज़न दर्शक मशहूर मॉडल पेरिस हिल्टन का म्यूज़िक वीडियो 'लव इज़ ब्लाइंड' नहीं देख पाएंगे.

वजह यह है कि भारत के सेंसर बोर्ड ने इस वीडियो को 'केवल वयस्कों के लिए' यानी (ए) प्रमाणपत्र जारी कर दिया है.

इसके अलावा बुधवार को ही एक अदालत ने टेलीविज़न चैनलों पर ‘ए’ प्रमाणपत्र वाली फ़िल्में और म्यूज़िक वीडियो दिखाए जाने पर पाबंदी लगा दी है.

मतलब यह कि हिल्टन के नए एलबम को भारत में टेलीविज़न चैनलों के ज़रिए प्रसारित कर पाने की अनुमति नहीं मिल सकेगी.

म्यूज़िक वीडियो में दिखाया गया है कि पेरिस हिल्टन एक समुद्री तट पर घूम रही हैं और एक फ़ोटोग्राफर उनके चित्र उतार रहा है.

उधर भारत में पेरिस हिल्टन के पहले एल्बम को लाँच करने वाली कंपनी ईएमआई म्यूज़िक इंडिया का कहना है कि फ़िलहाल उसका इरादा इसे टेलीविज़न पर दिखाने का नहीं है.

सेंसर की कैंची

कंपनी के प्रवक्ता ने बीबीसी ऑनलाइन को बताया कि उन्होंने एल्बम को सेंसर बोर्ड के पास भेजने से पहले कुछ हिस्सों को हटा दिया था. इसके बावजूद बोर्ड को इसमें कामुक संकेत दिखे और इसे ‘ए’ सर्टिफ़िकेट दे दिया गया.

मुंबई में बीबीसी की संवाददाता मोनिका चड्ढा का कहना है कि दुनिया के बाक़ी देशों की तुलना में भारत में काफी कम अश्लीलता और हिंसा दिखाने पर भी ‘ए’ प्रमाणपत्र दे दिया जाता है.

दूसरी ओर, सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विनायक आज़ाद का कहना है कि म्यूज़िक वीडियो को नियमों के अनुसार ही प्रमाणपत्र दिया गया है.

आज़ाद कहते हैं कि नियमों के अनुसार ऐसी फ़िल्में और म्यूज़िक वीडियो जिनमें गीत या नृत्य के ज़रिए कामुकता को बढ़ावा दिया जा रहा हो, उन्हें ‘ए’ प्रमाणपत्र दिया जाता है.

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत'ऐडल्ट ओनली' नहीं
एक अदालत ने टीवी चैनेलों को कुछ ख़ास फ़िल्में न दिखाए जाने को कहा है.
सेक्स और हिंसा बढ़ी
अमरीकी फ़िल्मों में सेक्स और हिंसा में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
शरम छोड़ी कलम ने
बीते वर्ष में ख़ास तौर से पत्रिकाओं ने तमाम शर्मोहया को ताक पर रख दिया.
'लरज़िश'सेक्स पर फ़िल्म समारोह
यौन संबंधों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मुंबई में लरज़िश नाम का फ़िल्म समारोह हुआ.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>