|
'केवल वयस्को के लिए' दा विंची कोड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेंसर बोर्ड ने विवादास्पद फ़िल्म दा विंची कोड को केवल वयस्कों के लिए प्रमाणपत्र दे कर जारी करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा फ़िल्म की शुरुआत में यह लिखा हुआ भी आएगा कि उसका कथानक कल्पना पर आधारित है. भारत के रोमन कैथोलिक नेताओं ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी को सूचित किया था कि उनकी दो शर्तें पूरी हो जाएँ तो उन्हें 'दा विंची कोड' के प्रदर्शन पर आपत्ति नहीं है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस फ़िल्म का प्रदर्शन शुक्रवार को होना तय था लेकिन फिर प्रदर्शन सेंसर बोर्ड का निर्णय आने तक रोक दिया गया था. 'ए' सर्टिफ़िकेट कैथोलिक समूहों ने बुधवार को फ़िल्म देखी थी और गुरूवार को उन्होंने कहा है कि एक तो फ़िल्म के शुरू और अंत में यह घोषणा दिखा दी जाए कि ये फ़िल्म काल्पनिक कथा पर आधारित है. दूसरा, उन्होंने इस फ़िल्म के लिए 'ए' सर्टिफ़िकेट की माँग की है. यानी सिर्फ़ वयस्कों को इस फ़िल्म को देखने की अनुमति हो. उल्लेखनीय है कि डैन ब्राउन के उपन्यास 'दा विंची कोड' पर आधारित इस फ़िल्म को लेकर दुनिया भर में विवाद है और भारत में भी कैथोलिक गुटों ने इसे लेकर आपत्ति की थी. 'द विंची कोड' में कहा गया है कि ईसा मसीह की पत्नी थी और उनके वंशज भी हैं लेकिन चर्च ने षडयंत्र पूर्वक इस तथ्य को छिपाया है. इससे पहले प्रियरंजन दास मुंशी ने बुधवार को कुछ कैथोलिक चर्च के प्रतिनिधियों के साथ 'दा विंची कोड' देखी थी. इसके बाद उन्होंने कैथोलिक चर्च के प्रतिनिधियों से कहा था कि वे अपनी राय से गुरुवार तक सरकार को वाकिफ़ करा दें. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्म 'दा विंची कोड' पर निर्णय टला17 मई, 2006 | मनोरंजन 'दा विंची कोड' का मामला उलझा16 मई, 2006 | मनोरंजन 'रंग दे बसंती' को मिली हरी झंडी10 जनवरी, 2006 | मनोरंजन सौ साल की सौ बेहतरीन फ़िल्में14 मई, 2006 | मनोरंजन पाकिस्तानी फ़िल्मों में काम करुंगा13 मई, 2006 | मनोरंजन न्यूयॉर्क में भी छाईं भारतीय फ़िल्में28 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||