|
पाकिस्तानी फ़िल्मों में काम करुंगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान पाकिस्तान में फ़िल्म बनाना चाहते हैं. बीबीसी के साथ एक बातचीत में आमिर खान ने कहा है कि अगर उन्हें सही स्क्रिप्ट मिले तो वह पाकिस्तान की फ़िल्म में काम करना चाहेंगे. खान ने कहा " भारत और पाकिस्तान में प्रतिभा की कमी नहीं है. मुझे लगता है कि दोनों देशों की प्रतिभाएं अगर एक साथ आकर काम करें और पूरी दुनिया का मनोरंजन करें तो इससे बेहतर क्या हो सकता है." उन्होंने कहा " अगर मुझे अच्छे प्रस्ताव मिलें और सही मौका दिया जाए तो मैं पाकिस्तान में फ़िल्म बनाना चाहूंगा और वहां की फ़िल्मों में काम भी करुंगा. " पाकिस्तान में 1965 के बाद से भारतीय फ़िल्मों पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन पिछले कुछ समय में बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज़ की गई हैं. लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जो गिनी चुनी फ़िल्में करते हैं लेकिन हर फ़िल्म में अपना सौ प्रतिशत झोंक देते हैं. पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से बॉलीवुड से जुड़े रहे आमिर ने पिछले तीन चार वर्षों में दिल चाहता है, लगान, द राइजिंग और हालिया रिलीज़ रंग दे बसंती के ज़रिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अब फ़िल्में आमिर खान के नाम से बिकती हैं. इसी महीने उनकी एक नई फ़िल्म फ़ना आ रही है जो एक आतंकवादी के जीवन पर आधारित है. अलग राय आमिर न केवल फ़िल्मों पर बल्कि विभिन्न सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी अलग राय रखते हैं. पिछले दिनों नर्मदा बचाओ आंदोलन के समर्थकों के साथ उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. बाद में बड़ोदरा में दंगा नहीं रोक पाने के लिए उन्होंने गुजरात सरकार की आलोचना भी की. यही नहीं बीबीसी के साथ बातचीत में आमिर ने इराक़ युद्ध और अमरीका की विदेश नीति पर भी टिप्पणी की. आमिर का कहना था कि वो जॉर्ज बुश के फैन तो कतई नहीं है और न ही वह इराक़ युद्ध को जायज़ मानते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हर आठ महीने में मेरी नई फ़िल्म आएगी'08 अगस्त, 2005 | मनोरंजन गुजरात सरकार पर बरसे आमिर ख़ान11 मई, 2006 | मनोरंजन आमिर और किरण अब पति-पत्नी हैं29 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन 'रंग दे बसंती' को मिली हरी झंडी10 जनवरी, 2006 | मनोरंजन कई सामयिक विषयों को उठाती फ़िल्म26 जनवरी, 2006 | मनोरंजन आमिर ने 21 करोड़ का दावा ठोका26 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||