BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 मई, 2006 को 02:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी फ़िल्मों में काम करुंगा
आमिर खान
आमिर खान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए भी जाने जाते हैं
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान पाकिस्तान में फ़िल्म बनाना चाहते हैं.

बीबीसी के साथ एक बातचीत में आमिर खान ने कहा है कि अगर उन्हें सही स्क्रिप्ट मिले तो वह पाकिस्तान की फ़िल्म में काम करना चाहेंगे.

खान ने कहा " भारत और पाकिस्तान में प्रतिभा की कमी नहीं है. मुझे लगता है कि दोनों देशों की प्रतिभाएं अगर एक साथ आकर काम करें और पूरी दुनिया का मनोरंजन करें तो इससे बेहतर क्या हो सकता है."

उन्होंने कहा " अगर मुझे अच्छे प्रस्ताव मिलें और सही मौका दिया जाए तो मैं पाकिस्तान में फ़िल्म बनाना चाहूंगा और वहां की फ़िल्मों में काम भी करुंगा. "

पाकिस्तान में 1965 के बाद से भारतीय फ़िल्मों पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन पिछले कुछ समय में बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज़ की गई हैं.

लोकप्रिय अभिनेता

आमिर खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जो गिनी चुनी फ़िल्में करते हैं लेकिन हर फ़िल्म में अपना सौ प्रतिशत झोंक देते हैं.

पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से बॉलीवुड से जुड़े रहे आमिर ने पिछले तीन चार वर्षों में दिल चाहता है, लगान, द राइजिंग और हालिया रिलीज़ रंग दे बसंती के ज़रिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

अब फ़िल्में आमिर खान के नाम से बिकती हैं. इसी महीने उनकी एक नई फ़िल्म फ़ना आ रही है जो एक आतंकवादी के जीवन पर आधारित है.

अलग राय

आमिर न केवल फ़िल्मों पर बल्कि विभिन्न सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी अलग राय रखते हैं.

पिछले दिनों नर्मदा बचाओ आंदोलन के समर्थकों के साथ उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. बाद में बड़ोदरा में दंगा नहीं रोक पाने के लिए उन्होंने गुजरात सरकार की आलोचना भी की.

यही नहीं बीबीसी के साथ बातचीत में आमिर ने इराक़ युद्ध और अमरीका की विदेश नीति पर भी टिप्पणी की.

आमिर का कहना था कि वो जॉर्ज बुश के फैन तो कतई नहीं है और न ही वह इराक़ युद्ध को जायज़ मानते हैं.

रंग दे बसंती'रंग दे बसंती'
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ असाधारण क़दम उठाने वाले युवाओं पर केंद्रित फ़िल्म.
आमिर ख़ानसबसे महंगी फ़िल्म
केतन मेहता की 'द राइज़िंग' को बनाने में लगभग एक अरब रूपए ख़र्च हुए हैं.
आमिरआठ महीने में फ़िल्म
आमिर ने वादा किया कि उनकी फ़िल्में अब हर आठ महीने पर आएँगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
आमिर और किरण अब पति-पत्नी हैं
29 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन
आमिर ने 21 करोड़ का दावा ठोका
26 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>