BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 मई, 2006 को 11:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुजरात सरकार पर बरसे आमिर ख़ान
आमिर ख़ान
आमिर ने जॉर्ज बुश की भी आलोचना की
नर्मदा बचाओ आंदोलन और भोपाल गैस पीड़ितों के लिए अपनी आवाज़ उठाने वाले बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता आमिर ख़ान ने अब गुजरात सरकार को अपना निशाना बनाया है.

बीबीसी एशियन नेटवर्क से विशेष बातचीत में आमिर ख़ान ने सांप्रदायिक दंगों को रोक पाने में असफल रहने पर गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना की है. ये कार्यक्रम 15 मई को प्रसारित होगा.

कार्यक्रम में अपने एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए आमिर ख़ान ने कहा कि हाल ही में वडोदरा में पुलिस फ़ायरिंग की घटना पर वे काफ़ी चिंतित हैं.

आमिर ने कहा, "मेरा मानना है कि कुछ वर्षों पहले गुजरात में जो कुछ भी हुआ, वह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण था. यह शर्मनाक है कि प्रशासन स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहा. इस कारण निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं."

नाकाम

उन्होंने कहा कि इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि मारे गए लोग किस क़ौम के थे. महत्वपूर्ण बात ये है कि वे सभी इंसान थे. आमिर के अनुसार उन्हें लगता है कि प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम रहा है.

 मेरा मानना है कि कुछ वर्षों पहले गुजरात में जो कुछ भी हुआ, वह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण था. यह शर्मनाक है कि प्रशासन स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहा. इस कारण निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं
आमिर ख़ान

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की भी आमिर ख़ान ने आलोचना की. उन्होंने इराक़ पर अमरीकी हमले को ग़ैरक़ानूनी बताया.

आमिर ने कहा, "मेरा मानना है कि जॉर्ज बुश ग़लत कर रहे हैं. मेरे विचार से इराक़ के लोगों को अपने बारे में ख़ुद से निर्णय लेने की छूट होनी चाहिए न कि बाहरी शक्तियों के दबाव में. अमरीकी सैनिकों ने इराक़ पर यह कह कर हमला किया था कि सद्दाम हुसैन के पास सामूहिक विनाश के हथियार थे. लेकिन अब हम सब जानते हैं कि ऐसा नहीं है."

एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में आमिर ख़ान ने कहा कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिली, तो वे पाकिस्तानी फ़िल्म में भी काम करने को तैयार है.

आमिर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की प्रतिभाओं को साथ मिलकर दुनियाभर के लोगों का मनोरंजन करना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
आमिर ख़ान ने समर्थन जताया
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
आमिर ने 21 करोड़ का दावा ठोका
26 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन
आमिर और किरण अब पति-पत्नी हैं
29 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन
बॉलीवुड में शादियों का मौसम
09 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>