BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 सितंबर, 2005 को 09:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंगल पांडे फ़िल्म के ख़िलाफ़ याचिका
मंगल पांडे का एक दृश्य
मंगल पांडे फ़िल्म के बारे में कहा गया है कि इसके कई पात्रों का इतिहास में कोई ज़िक्र नहीं है
फ़िल्म में मंगल पांडे को एक वेश्या के साथ दिखाए जाने पर आपत्ति करते हुए मंगल पांडे के वंशजों ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है.

इस याचिका को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने निर्देशक केतन मेहता, फ़िल्म में मंगल पांडे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता आमिर ख़ान और वेश्या की भूमिका निभाने वाली रानी मुखर्जी सहित सात लोगों को नोटिस जारी किया है.

हाईकोर्ट ने कहा है कि वे अपना पक्ष 21 सितंबर तक अपना जवाब दे दें. इसी तारीख़ को मामले की अगली सुनवाई होनी है.

वैसे फ़िल्म 'मंगल पांडे-द राइज़िंग' के प्रदर्शन के समय से ही इसे लेकर विवाद चल रहा है और आरोप लगाए जा रहे हैं कि मंगल पांडे फ़िल्म में इतिहास तो तोड़मरोड़ कर दिखाया गया है.

वैसे इतिहासकार इस विवाद पर कहते रहे हैं कि मंगल पांडे के बारे में लिखित इतिहास में बहुत कम सामग्री उपलब्ध है.

विश्लेषकों ने पिछले दिनों यह सवाल भी उठाया था कि क्या एक व्यक्ति को लेकर एक इतिहास दिखाने वाली फ़िल्म बनाना उचित निर्णय था?

लेकिन फ़िल्म के निर्देशक केतन मेहता कह चुके हैं कि यह फ़िल्म लोकगाथा और इतिहास का सम्मिश्रण है.

आपत्तियाँ

याचिका मंगल पांडे के वंशज रघुनाथ पांडे और ओंकार पांडे ने दायर की है और क्षतिपूर्ति के लिए एक रुपए की प्रतीक राशि की मांग की है.

केतन मेहता
मंगल पांडे फ़िल्म के निर्दशक केतन मेहता ने विवादों को अनावश्यक बताया है

याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि मंगल पांडे देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और उनको किसी वेश्या के साथ दिखाना ग़लत है.

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में मंगल पांडे के एक वेश्या के साथ प्रेम संबंध दिखाए गए हैं.

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई जगह इस फ़िल्म का विरोध किया गया था और समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने मामला संसद में भी उठाया था.

विरोध करने वालों के मुख्यरुप से दो आरोप हैं एक तो यह कि 'मंगल पांडे सतानती ब्राह्मण थे और उनको वेश्यालय जाते दिखाया जाना एक एक समाज का अपमान है.'

और दूसरा यह कि मंगल पांडे को लेकर फ़िल्म में वह सब दिखाया गया है जो इतिहास में दर्ज नहीं है.

जिन सात लोगों को हाईकोर्ट ने नोटिस दी है उनमें फ़िल्म के निर्माता बॉबी बेदी और दीपा साही, फ़िल्म के लेखक फ़ारूक़ ढोंढी और वितरक यश चोपड़ा शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>