BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ना को लेकर रोमांचित हैं काजोल
काजोल
काजोल ने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं
अपनी अभिनय क्षमता से बॉलीवुड पर राज करने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री काजोल एक बार फिर अभिनय की दुनिया में क़दम रखने को तैयार है.

आमिर ख़ान के साथ उनकी बहुचर्चित फ़िल्म फ़ना की शूटिंग जल्दी ही दिल्ली में शुरू होने वाली है और काजोल इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

एक समचार पत्र से बातचीत में काजोल ने कहा, "मैं पर्दे पर वापस लौटने के बारे में सोचकर काफ़ी रोमांचित हूँ. मैं आमिर के साथ काम को लेकर भी उत्साहित हूँ."

कुणाल कोहली निर्देशित यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में पहली बार काजोल और आमिर ख़ान आमने-सामने हैं.

जोड़ी

हालाँकि इससे पहले इश्क़ में आमिर ख़ान और काजोल ने काम किया था लेकिन काजोल अजय देवगन की हिरोइन थी.

आमिर ख़ान और काजोल पहली बार आमने-सामने होंगे

काजोल ने कहा कि फ़ना फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफ़ी अच्छी है. हालाँकि अभी इस फ़िल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है.

1999 में अजय देवगन के साथ अपनी शादी के बाद काजोल गाहे-बगाहे फ़िल्मों में तो आती रही हैं लेकिन कभी ख़ुशी कभी ग़म को छोड़कर उनकी कोई फ़िल्म नहीं चली.

इस बीच काजोल ने एक बेटी को भी जन्म दिया और फिर अपने परिवार में ही उलझीं रहीं. काजोल ने बताया, "मैं इस समय जहाँ भी हूँ, जिस स्थिति में हूँ, संतुष्ट हूँ."

काजोल और शाहरुख़ ख़ान की जोड़ी बॉलीवुड में सुपरहिट जोड़ी मानी जाती रही है और इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. इनमें शामिल हैं- कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे और कभी ख़ुशी कभी ग़म.

लेकिन अपनी लोकप्रियता के उत्कर्ष पर काजोल ने अजय देवगन से शादी की और फ़िल्मों से दूर हो गईं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'लक' के लिए कुछ भी करेगा
15 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>