|
बॉलीवुड में शादियों का मौसम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड में इस समय शादियों का मौसम चल रहा है, फ़िल्मी नहीं बल्कि असल ज़िंदगी में. एक ओर अपने भाई ज़ायेद ख़ान की शादी के बाद फ़रदीन ख़ान अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं, तो दूसरी ओर ख़बर ये है कि अपनी पत्नी रीना से तलाक़ के बाद एक जनवरी को आमिर ख़ान अपनी गर्लफ़्रेंड किरण राव के साथ परिणय सूत्र में बँध रहे हैं. तीसरे स्टार जो दूल्हा बनने की तैयारी में हैं वे हैं इमरान हाशमी. 'किसिंग स्टार' के रूप में चर्चित इमरान हाशमी और परवीन शाहनी की शादी की तारीख़ अभी पक्की नहीं है लेकिन ख़बर है वे भी एक-दो महीने के अंदर शादी कर लेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ फ़िरोज़ ख़ान के बेटे फ़रदीन ख़ान 14 दिसंबर को अपनी गर्लफ़्रेंड नताशा माधवानी से शादी कर रहे हैं. नताशा माधवानी अपने ज़माने की स्टार रहीं मुमताज़ की बेटी हैं. पिछले महीने फ़रदीन के चचेरे भाई और संजय ख़ान के बेटे ज़ायेद ख़ान ने भी अपनी गर्लफ़्रेंड मलैका पारिख से शादी कर ली थी. चॉकलेटी आमिर ख़ान की बात करें तो उनकी होने वाली पत्नी किरण राव उनकी बहुचर्चित फ़िल्म लगान में सहायक निर्देशक थीं. माना जाता है कि इस फ़िल्म के दौरान ही आमिर ख़ान की अपनी पत्नी रीना से अनबन शुरू हुई और नौबत तलाक़ तक पहुँच गई. रीना से आमिर ख़ान के दो बच्चे भी हैं. ख़बर है कि आमिर ख़ान ने अपनी शादी के लिए हिल स्टेशन पंचगनी को चुना है. उम्मीद है कि इस शादी में उनके क़रीबी मित्र और परिवार के लोग भी शामिल होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ना को लेकर रोमांचित हैं काजोल11 नवंबर, 2005 | मनोरंजन मंगल पांडे फ़िल्म के ख़िलाफ़ याचिका01 सितंबर, 2005 | मनोरंजन 'हर आठ महीने में मेरी नई फ़िल्म आएगी'08 अगस्त, 2005 | मनोरंजन इतिहासकारों को 'द राइज़िंग' पर आपत्ति15 अगस्त, 2005 | मनोरंजन ख़ानों की दो महँगी फ़िल्मों का इंतज़ार17 नवंबर, 2005 | मनोरंजन शाहरुख़ और आमिर मेरे गुरू हैं: रानी28 अगस्त, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||