BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 दिसंबर, 2005 को 00:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आमिर और किरण अब पति-पत्नी हैं
आमिर खान और किरण राव
किरण राव और आमिर खान की मुलाक़ात फ़िल्म लगान के सेट पर हुई थी
बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता आमिर ख़ान बुधवार को किरण राव के साथ परिणय सूत्र में बँध गए. आमिर ख़ान की ये दूसरी शादी है.

आमिर ख़ान की पहली शादी रीना दत्त से हुई थी. लेकिन शादी के 16 साल बाद वर्ष 2003 में दोनों के बीच तलाक़ हो गया था. पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं.

बुधवार को आमिर ख़ान के बांद्रा स्थित घर पर एक सादे समारोह में आमिर और किरण राव की शादी हो गई. शादी में परिवार के सदस्य और कुछ क़रीबी दोस्त ही शामिल हुए.

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और आमिर की क़रीबी मित्र रानी मुखर्जी ज़रूर इस मौक़े पर मौजूद थी. ख़बर है कि शादी के बाद पंचगनी में होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियाँ शामिल होंगी.

आमिर और किरण राव की शादी की भनक लगते ही बड़ी संख्या में मीडिया के लोग उनके घर के बाहर मंगलवार से ही जमा थे लेकिन आमिर ख़ान ने मीडिया से कोई बात नहीं की.

शादी के बाद आमिर की वकील जमीला दुमानी ने पत्रकारों को बताया, "शादी बहुत सामान्य ढंग से हुई. शाम के सात बजे आमिर और किरण राव ने रजिस्ट्रार की मौजूदगी में अंगूठी बदली और क़ानूनी दस्तावेज़ों पर दस्तख़त किए."

आमिर और किरण राव की मुलाक़ात फ़िल्म लगान के सेट पर हुई थी. किरण राव लगान के निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की सहायक के रूप में काम कर रही थी. किरण राव ने लगान के साथ-साथ साथिया और स्वदेस फ़िल्म में सहायक के रूप में काम किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>