|
आमिर ने 21 करोड़ का दावा ठोका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिनेता आमिर ख़ान ने फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों के लिए उनके नाम का बिना अनुमति इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए पत्रिका पर 21 करोड़ रूपए के हर्जाने का दावा ठोका है. ये मामला 51वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार के प्रचार के लिए एक विज्ञापन से जुड़ा है जिसमें आमिर ख़ान की तस्वीर है और आमिर ख़ान का कहना है कि इस प्रचार के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी. विज्ञापन में दिखाया गया था कि आमिर ख़ान 'लेडी इन ब्लैक' को पाना चाहते हैं और 'लेडी इन ब्लैक' से तात्पर्य था फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार की ट्रॉफ़ी. ये विज्ञापन तो कई दिन पहले आया था लेकिन आमिर ख़ान के फ़िल्मफ़ेयर पर दावा ठोकने का मामला ठीक उस दिन आया जिस दिन फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों की घोषणा की गई. मुंबई में फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में इस वर्ष संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ब्लैक का बोलबाला रहा जिसे कुल 12 पुरस्कार मिले. आमिर और पुरस्कार अभिनेता आमिर ख़ान पुरस्कार समारोह में मौजूद नहीं थे. वैसे भी आमिर पिछले कई वर्षों से किसी भी फ़िल्म पुरस्कार समारोह में नहीं जाते. मुंबई से फ़िल्म समीक्षक इंदु मीरानी ने कहा,"मुझे लगता है कि आमिर ख़ान को बिना अनुमति के उनके नाम के सहारे प्रचार से परेशानी हुई है...आमिर ख़ान जब किसी समारोह में नहीं जाते तो ये बड़ा अजीब है कि वो किसी फ़िल्म समारोह का प्रचार करेंगे और बिना पैसे लिए तो शायद बिल्कुल नहीं करेंगे." उन्होंने कहा,"आमिर ख़ान किसी भी फ़िल्म समारोह में नहीं जाते और उनका कहना है कि वे पुरस्कारों में विश्वास नहीं करते". इंदु मीरानी ने कहा,"आम तौर पर जब कोई अभिनेता या अभिनेत्री का नाम किसी प्रोडक्ट के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो उसके लिए पैसे देने होते हैं, और अगर बिना अनुमति के ऐसा किया जाता है तो वो विश्वास तोड़ने का मामला बनता है और इसीलिए आमिर ख़ान ने ये दावा ठोका है". इस पर फ़िल्मफ़ेयर की प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिली है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्लैक' फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स में छाई25 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन मैं मुक़ाबले से बाहर रहूँगाः यश चोपड़ा28 मार्च, 2005 | मनोरंजन फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारः शाहरूख़-रानी सर्वश्रेष्ठ27 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन फ़िल्मफ़ेयर ने प्रायोजक हटाया09 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन ऋतिक रोशन और उर्मिला सर्वश्रेष्ठ27 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन प्रीति ज़िंटा और ऋतिक रोशन ने बाज़ी मारी21 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||