BBC News, हिंदी - होम पेज
प्रमुख समाचार
बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी क्यों ले रहे भारत का नाम
बांग्लादेश की टीम ने सुरक्षा कारणों से टी-20 वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया. इस फ़ैसले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने टिप्पणी की है.
मार्क टली को जब अयोध्या में कारसेवकों ने बना लिया था बंदी, अगले दिन वो फिर उनके बीच पहुंच गए
"सादगी, सरलता और संतुलन मार्क टली के व्यक्तित्व की स्थायी विशेषताएँ रहीं. काम और जीवन दोनों में वो अनावश्यक दिखावे से दूर रहते थे." बीबीसी के पूर्व संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी बता रहे हैं उन्होंने मार्क टली को कैसा पाया.
लाइव, भारत ने न्यूज़ीलैंड को 10 ओवर में ही दे दी मात, आठ विकेट से हराकर सिरीज़ में विजयी बढ़त
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली है.
धर्मेंद्र के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण की घोषणा, आर. माधवन और हरमनप्रीत को भी मिलेगा पद्म पुरस्कार
देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों यानी पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. दिवंगत फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है.
पीएम मोदी मार्क टली के निधन पर बोले- वह पत्रकारिता की एक प्रभावशाली आवाज़ थे
मार्क टली को भारत से ख़ास लगाव था. बीबीसी के पत्रकार के तौर पर उन्होंने भारत और दक्षिण एशिया की कई अहम घटनाओं को कवर किया था.
दाऊद की पैदाइश पर दावत देने वाले डॉन करीम लाला की कहानी
अफ़ग़ानिस्तान में जन्मे करीम लाला की कहानी मुंबई में अपराध के सात दशकों की दास्तान है. दाऊद इब्राहिम ने बाद में मुंबई में लाला के वर्चस्व को ख़त्म कर दिया.
मार्क टली का निधन, बीबीसी के लिए भुट्टो की फांसी से लेकर इंदिरा गांधी की हत्या तक को किया था रिपोर्ट
भारत में बीबीसी के पूर्व संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टली का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया. उनकी आयु 90 वर्ष थी.
एलेक्स प्रेटी कौन थे जिनकी मौत के बाद अमेरिका में भीड़ सड़कों पर उतरी
अमेरिका में तीन हफ़्ते के अंदर दो व्यक्ति इमिग्रेशन एजेंट्स की गोली से मारे गए हैं, जिसके बाद पूरे अमेरिका में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने कहा, 'यहां हिन्दी के लिए कोई जगह ना थी, ना है, ना रहेगी'
हिन्दी को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार और राज्य की डीएमके सरकार के बीच लंबे समय से तनातनी बनी हुई है, हालांकि इसकी जड़ें अतीत में रही हैं.
शॉर्ट वीडियो
करियर कनेक्ट
बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई के साथ CUET की तैयारी कैसे करें?
बारहवीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर बोर्ड परीक्षा और फिर किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम CUET दोनों की तैयारी का दबाव होता है. मगर वे इन दोनों परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं, बस ज़रूरत है सही रणनीति की.
मर्चेंट नेवी में कैसे जा सकते हैं, कौन सी पढ़ाई करनी होती है और सैलरी कितनी है?
हाई सैलरी, दुनिया के कई देश घूमने का मौक़ा और कम उम्र में बड़ी ज़िम्मेदारी, ये सब इस करियर को आकर्षक तो बनाते हैं, लेकिन इसमें चुनौतियां भी कम नहीं हैं.
बीई और बीटेक: इंजीनियरिंग के इन दोनों कोर्स में क्या कोई फ़र्क़ होता है?
कई यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कोर्स को बीई कहती हैं और कई संस्थान बीटेक. मगर इन दो अलग-अलग कोर्स के पीछे क्या लॉजिक होता है?
क्रिकेट अंपायर कैसे बनते हैं और इस प्रोफ़ेशन में कमाई कितनी है?
क्रिकेट में जितने ज़रूरी खिलाड़ी होते हैं, उतने ही अहम हैं मैदान में खड़े दो ऐसे शख़्स, जिनका किसी टीम से कोई ताल्लुक नहीं होता, लेकिन इनके बग़ैर कोई मैच नहीं खेला जाता. यानी अंपायर. मगर अंपायर बनने का रास्ता क्या है?
जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में क्या फ़र्क है?
आईआईटी समेत देश में इंजीनियरिंग के शीर्ष कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए तैयारी की सही रणनीति क्या होनी चाहिए. करियर कनेक्ट में आज इसी पर बात.
पायलट कैसे बनते हैं, ट्रेनिंग में कितना ख़र्च आता है, सैलरी कितनी मिलती है?
बीते दिनों भारत के एविएशन सेक्टर में एक संकट आया. इसकी वजह से कई फ़्लाइट्स रद्द हुईं, तो कई देरी से उड़ीं. इसके पीछे जो कमी नज़र आई, वो ये कि भारत पायलटों की कमी से जूझ रहा है. करियर कनेक्ट में जानिए कि पायलट कैसे बनते हैं?
सरकारी टीचर बनने के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए?
आम तौर पर माना जाता है कि भारत में टीचर बनना है तो बैचलर ऑफ़ एजुकेशन यानी बीएड की डिग्री ज़रूरी है. लेकिन इसके अलावा भी कई कोर्स हैं, जो टीचर की नौकरियों तक ले जा सकते हैं.
एमबीबीएस के अलावा मेडिकल के वो कोर्स, जो करियर का बढ़िया विकल्प बन सकते हैं
डॉक्टर बनने के लिए भारत में जो परीक्षा होती है वह NEET कहलाती है. लेकिन अगर इसमें कामयाबी न मिले या फिर कोई ये परीक्षा न देना चाहे, तो भी उनके पास मेडिकल फ़ील्ड में करियर बनाने के लिए कई रास्ते हैं.
कैट क्या है और इसे देने वालों को कौन सी ग़लतियों से बचना ज़रूरी है
कैट इस बार 30 नवंबर, 2025 को होने वाला है. दिन कम बचे हैं, ऐसे में अब समय है तैयारियों को अंतिम आकार देने का. करियर कनेक्ट की इस कड़ी में एक्सपर्ट्स से जानेंगे वो टिप्स, जो इस इम्तहान में बैठने वाले स्टूडेंट के लिए बेहद ज़रूरी हैं.
बीबीसी विशेष
भारत और ईयू की ट्रेड डील को क्यों माना जा रहा है ट्रंप के टैरिफ़ का जवाब?
माना जा रहा है कि भारत को अमेरिकी टैरिफ़ के झटकों से बचने में इससे बड़ी मदद मिलेगी. इस समझौते से दोनों ही पक्षों को क्या-क्या हासिल होगा?
अमेरिका का बांग्लादेश की जमात-ए-इस्लामी के क़रीब जाना भारत के लिए कैसा है?
अंग्रेज़ी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट की एक ख़बर के मुताबिक़, अमेरिका का मानना है कि बांग्लादेश चुनावों में जमात-ए-इस्लामी बड़ी पार्टी बन सकती है, इसलिए अमेरिका उससे मज़बूत रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहा है.
क्या रहमान पर हमला करना उनकी शिकायत को ही जायज़ ठहराना नहीं है- नज़रिया
ट्रोलिंग का दबाव ऐसा था कि एआर रहमान को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा. उन्हें बताना पड़ा कि भारत ही उनका घर है, उनकी प्रेरणा है, उनके संगीत के स्रोत भारत की बहुसांस्कृतिकता में हैं और अपने देश पर उन्हें गर्व है.
क्या चीन इस रेस में अमेरिका पर भारी पड़ रहा है?
कई अमेरिकी फॉर्च्यून 500 कंपनियां चीन की एआई तकनीक पर निर्भर हैं. चीन ऐसा क्या कर रहा है कि वो इस 'लड़ाई' में अमेरिका पर भारी पड़ रहा है?
पीसीबी का बांग्लादेश को समर्थन, साथ ही बताया पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगा या नहीं
आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है. वहीं पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बयान जारी किया है.
पाकिस्तान की अमेरिका नीति वाक़ई सफल हो रही है?
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से पहले भारत और अमेरिका के संबंधों में गर्मजोशी थी. भारत रूस से तेल भी बड़ी मात्रा में ख़रीद रहा था और ईरान में चाबहार पोर्ट का काम भी चल रहा था. पाकिस्तान कई मामलों में अलग-थलग भी था.
भारत ने ऐसा क्या किया कि ईरान ने कहा शुक्रिया, छह अन्य देश भी आए साथ
भारत का यह रुख़ तब सामने आया है, जब अमेरिका ईरान में चाबहार पोर्ट पर प्रतिबंध बहाल करने जा रहा है. भारत के इस रुख़ को जानिए कैसे देखा जा रहा है?
ट्रंप का 'बोर्ड ऑफ़ पीस' क्या कमज़ोर पड़ रहे संयुक्त राष्ट्र को किनारे कर देगा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ़्ते दावोस में विश्व आर्थिक मंच से अपने नए बोर्ड ऑफ़ पीस की शुरुआत करते हुए कई बड़े वादे किए. उनके इस बोर्ड को कई विश्लेषक संयुक्त राष्ट्र का विकल्प मान रहे हैं.
इस अधपके मशरूम को खाने से दिखने लगते हैं 'उड़ते हुए छोटे-छोटे हज़ारों लोग'
चीन में पाए जाने वाले 'लानमाओआ एशियाटिका' नाम के मशरूम को अच्छे से पकाकर न खाया जाए तो हैलुसिनेशन यानी भ्रम होना शुरू हो जाता है. मरीज़ों को बहुत छोटे-छोटे परी जैसे लोग दिखने लगते हैं.
बीबीसी हिंदी अब व्हाट्सऐप चैनल पर
चर्चित रिपोर्टें
यूट्यूब देखकर वज़न घटाने की दवाई खाने से छात्रा की मौत, जानिए पूरा मामला
यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक छात्रा ने वज़न कम करने के लिए एक दवा का सेवन किया, जिसकी वजह से छात्रा की मौत हो गई. ये दवा क्या है और एक्सपर्ट्स ने इसके सेवन के बारे में क्या बताया?
ट्रंप के निमंत्रण पर दुविधा में भारत, स्वीकार और इनकार दोनों के बताए जा रहे हैं ख़तरे
ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' में पाकिस्तान शामिल हो गया है. दावोस में इसके चार्टर पर हस्ताक्षर के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ़ राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मौजूद भी थे. दूसरी तरफ़ भारत अभी अनिर्णय की स्थिति में है.
मध्य प्रदेश में सरपंच हाथ जोड़कर मना करती रहीं, 'एसडीएम के आदेश पर चलता रहा बुलडोज़र' - ग्राउंड रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक निर्माणाधीन प्राइवेट स्कूल कैसे राजनीति की भेंट चढ़ गया, बीबीसी की ग्राउंड रिपोर्ट
ईयू ने एफटीए फाइनल होने से पहले भारत को मिला जीएसपी किया निलंबित
ईयू का यह फ़ैसला भारत के हक़ में नहीं है. इससे भारतीय निर्यातकों को नुक़सान होगा.
टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने से बांग्लादेश को होगा बड़ा आर्थिक नुकसान
बांग्लादेश भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर चुका है. इसके बाद वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो रहा है. ऐसे में यह फ़ैसला उसी पर भारी पड़ता दिख रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप और मार्क कार्नी एक-दूसरे से इतने ख़फ़ा क्यों, दोनों की तकरार का क्या है इतिहास?
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने स्विट्ज़रलैंड के दावोस में जो भाषण दिया, उसकी कफ़ी चर्चा हो रही है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लिया तो ट्रंप ने भी पलटवार किया.
फ़ॉर्मूला प्रोडक्ट को लेकर नेस्ले ने क्यों मांगी माफ़ी? शिशुओं के लिए कौन सा दूध बेहतर है?
फ़ॉर्मूला मिल्क कितना सुरक्षित है और शिशुओं के लिए सबसे बेहतर दूध कौन सा है? इन सवालों को लेकर बीबीसी हिंदी ने हेल्थ एक्सपर्ट्स से बात की.
ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल होने को लेकर पाकिस्तान में क्यों बंटी है राय
गुरुवार को प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ दावोस में 'बोर्ड ऑफ़ पीस' के आधिकारिक समारोह में शामिल हुए, जहां फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर भी मौजूद थे.
BBC News ग्राउंड ज़ीरो चैलेंज: BBC रिपोर्टर की तरह तैयार करें रिपोर्टिंग किट
यहां आपको मिलेगा एक अनोखा मौक़ा BBC के स्पेशल वर्चुअल स्टोररूम का, जहां आप चुनेंगे अपना ग्राउंड रिपोर्टिंग असाइनमेंट और फिर एक BBC जर्नलिस्ट की तरह हमारे वर्चुअल स्टोररूम से सही चीज़ें चुनकर अपना किट बैग करेंगे तैयार.
बीबीसी दुनिया देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
देखिए सोमवार से शुक्रवार हर रात 10 बजे से BBC News Hindi के होम पेज पर.
पॉडकास्ट
समुद्रगुप्त को क्यों कहा जाता है 'भारत का नेपोलियन'- विवेचना
चंद्रगुप्त प्रथम बूढ़े हो गए तो उन्होंने शासन की ज़िम्मेदारी बेटे समुद्रगुप्त को सौंप दी.
इंडियन मॉडल से बेरोज़गारी हटाने की कोशिश में कीनिया-दुनिया जहान
भारत और फ़िलीपींस ने जो किया, कीनिया की योजना के उस रास्ते पर चलने की है.
ट्रंप ईरान में करना क्या चाहते हैं?
भारत के लिए ईरान की इस अस्थिरता के मायने क्या हैं?
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
देश दुनिया की बड़ी ख़बरें
माओवाद के अंत का दावा और ज़मीनी हक़ीकत
माओवादियों के ख़िलाफ़ मोर्चे पर तैनात डीआरजी का आँखों देखा हाल और आदिवासियों की आपबीती
दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे बीबीसी हिंदी के YouTube चैनल पर




























































































