BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 नवंबर, 2006 को 18:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उमराव जान की शुरुआत ही कमज़ोर

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
उमरान जान को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी की बात उछलने के बाद उनकी फ़िल्म उमराव जान को बहुत कमज़ोर ओपनिंग मिली है.

टेलीविज़न चैनल जिस तरह से दोनों की शादी की बातें किए जा रहे थे, साफ़ पता चल रहा है कि कहानी में सच्चाई कम और उमराव जान की पब्लिसिटी की बू ज़्यादा थी.

ख़ैर अब जब फ़िल्म को इतना ठंडी प्रतिक्रिया मिली है तो क्या वही चैनल वाले उनकी शादी तोड़ भी देंगे? हो सकता है.

ये भी हो सकता है कि इस कहानी के बाद फ़िल्म का कलेक्शन ज़ोर पकड़ ले. वैसे ऐश और अभिषेक भले ही अच्छे दोस्त हों लेकिन पर्दे पर उनकी दोस्ती कभी रंग नहीं लाई है.

ढाई अक्षर प्रेम के और उसके बाद कुछ ना कहो- दोनों बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गई थी. अब अगर कोई चांस है तो वो है- आदित्य चोपड़ा की धूम-2 में.

वैसे धूम-2 में ऐश्वर्या ऋतिक के साथ हैं. लेकिन अभिषेक भी फ़िल्म में तो है हीं. और इतना तो है कि बंटी और बबली में अभिषेक और अमिताभ के साथ जब ऐश ने कजरा रे पर पर ज़ोरदार डांस किया तो गाना सुपरहिट हो गया.

'बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़िल्म'

जाने-माने गायक हिमेश रेशमिया ने अब हीरो बनने का फ़ैसला किया है. उनकी पहली फ़िल्म होगी- आप का सुरूर- द मूवी- द रियल लव स्टोरी.

गायक हिमेश रेशमिया अब हीरो बन गए हैं

चलिए आपको बताते हैं कि इतने बड़े नाम वाली फ़िल्म का बजट कितना होगा? बकौल हिमेश ये फ़िल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़िल्म होगी.

निर्माता विजय तनेजा का कहना है कि उनकी और हिमेश की पहली फ़िल्म के वितरण के सिलसिले में हॉलीवुड के स्टूडियोज़ से बातचीत चल रही है.

स्टूडियो वालों ने कनाडा में हिमेश के स्टेज शो की तस्वीरें देखी और जाना कि हिमेश का कितना क्रेज़ है. अगर किसी स्टूडियो के साथ बात बन जाती है तो हो सकता है आप का सुरूर ग़ैर पारंपरिक बाज़ार में भी रिलीज़ हो.

वाह! हिमेश भाई, आप तो सचमुच इंटरनेशनल रॉक स्टार बन रहे हैं.

एग्रीमेंट हो गया...

अब तक तो बातें चल रही थी लेकिन अब ऋतिक रोशन और ऐडलैब्स के बीच तीन फ़िल्मों के लिए एग्रीमेंट साइन हो गया है.

ऋतिक ने साइन किया बहुचर्चित एग्रीमेंट

इस एग्रीमेंट के अनुसार ऋतिक साढ़े चार साल में ऐडलैब्स की तीन फ़िल्मों में काम करेंगे जिसके लिए उन्हें तीस करोड़ रुपए दिए गए हैं.

पूरी रक़म साइनिंग पर ही मिल गई है. बॉलीवुड में ये सबसे बड़ी फ़ीस मानी जाएगी. वैसे तेलुगू फ़िल्म के सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में एक फ़िल्म साइन की है.

इस फ़िल्म में काम करने के लिए उन्हें 16 करोड़ रुपए मिले हैं.

सल्लू की ख़ास नहीं..आम पार्टी

सलमान भले ही कितने विवादों में रहे लेकिन जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का ग्राफ़ कभी कम नहीं हुआ. शायद इसीलिए उन्हें जनता का हीरो कहा जाता है.

सलमान ख़ान ने दी ईद की पार्टी

पिछले महीने हीरो ने अपने घर पर ईद की पार्टी रखी थी.

और इस पार्टी में सलमान भाई ने ना सिर्फ़ अपने दोस्तों को बल्कि अपने जूनियर और स्टॉफ़ को भी बुलाया. बड़े लोग अपनी पार्टियों में बड़े लोगों को ही निमंत्रण देते हैं.

लेकिन सलमान ख़ान ने ख़ास उन लोगों के साथ ईद मनाई जिनका उनकी कामयाबी में कहीं-ना-कहीं हाथ है.

ख़ाली प्रीति ज़िंटा

प्रीति ज़िंटा ने पिछले एक साल में एक भी फ़िल्म साइन नहीं की है. उनकी जानेमन रिलीज़ हो चुकी है और यश चोपड़ा की झूम बराबर झूम भी क़रीब-क़रीब तैयार है.

प्रीति ज़िंटा ने कोई नई फ़िल्म साइन नहीं की है

इस फ़िल्म में उनके साथ बॉबी देयोल और अभिषेक बच्चन काम कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद उनके पास फ़िल्में नहीं हैं.

इसका मतलब ये हुआ कि प्रीति अब कुछ समय तक शूटिंग नहीं करेंगी.

रानी मुखर्जी ने भी कुछ साल पहले इसी तरह शूटिंग से छुट्टी ले ली थी. लगता है प्रीति भी अपने अगले क़दम पर गौर करने के बाद ही कोई फ़िल्म साइन करेंगी.

गोविंदा का पुण्य प्रताप

गोविंदा का माँ प्रेम सबको पता है. इस इंडस्ट्री में गोविंदा को जानने वाले सभी लोग उनकी मातृ भक्ति के क़िस्से सुनाते नहीं थकते.

गोविंदा दिलीप कुमार का बहुत आदर करते हैं

लेकिन आपको पता है गोंविदा के दिलीप कुमार प्रेम के बारे में. चलिए हम बताते हैं.

क्या आप जानते हैं जब गोविंदा अपने प्रिय दिलीप कुमार साहब के घर जाते हैं तो वो क्या करते हैं. पहले तो वे उनके पैरों को छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं.

उसके बाद चीं-चीं दिलीप साहब के पैर दबाने बैठ जाते हैं. उन्हें इसमें बहुत आनंद आता है. भारतीय संस्कृति के अनुसार बड़े लोगों के पैर दबाने से पुण्य मिलता है.

लगता है गोविंदा ने इस तरह से ख़ूब पुण्य कमाया है.

(कोमल नाहटा का फ़िल्म कॉलम आपको कैसा लग रहा है. आप अपनी राय हमें hindi.letters@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं.)

ऋतिक रोशनसातवें आसमान पर
ऋतिक रोशन जल्द ही बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारे बनने वाले हैं.
अमिताभ और रामगोपाल वर्माजब सलमान रो पड़े...
सलमान का एक और रूप देखने को मिला जानेमन के एक ख़ास शो के दौरान.
अमिताभ और रामगोपाल वर्मायारों मैंने पंगा ले लिया
रामू ने शोले में अमिताभ को गब्बर की भूमिका देकर क्या पंगा ले लिया है?
विद्या बालनविद्या बालन की धूम
लगे रहो मुन्नाभाई की सफलता से विद्या बालन के यहाँ निर्माताओं का तांता.
शाहरुख़ ख़ानरीमेक का है ज़माना
बॉलीवुड में आजकल रीमेक का दौर है. कुछ फ़िल्में तैयार हैं तो कुछ की तैयारी है.
करण जौहरतालियाँ और गालियाँ भी
कभी अलविदा ना कहना के लिए करण को कहीं तालियाँ तो कहीं गालियाँ मिलीं.
मल्लिका शेरावतमदद चाहतीं हैं मल्लिका
पुरुषों का दिल जीत चुकीं मल्लिका शेरावत को औरतों का समर्थन चाहिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
सगाई से शादी तक की कहानी 'विवाह'
27 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
मीडिया से नाराज़ है मैडोना
25 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
'डॉक्टर अंबेडकर- एक अनकहा सच'
25 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
'संगीत आँखों से सुना जा रहा है'
23 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>