BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 नवंबर, 2006 को 13:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटनी ने तलाक़ की अर्ज़ी दी
ब्रिटनी और केविन
ब्रिटनी और केविन हमेशा ही तलक़ की ख़बरों का खंडन करते रहे हैं
पाप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके पति केविन फ़ेडरलाइन ने तलाक़ के लिए अर्ज़ी दी है.

24 वर्षीय ब्रिटनी ने 2004 में 28 वर्षीय फ़ेडरलाइन से शादी की थी. अमरीकी शहर लॉस एंजेलेस की अदालत के अधिकारियों का कहना है ब्रिटनी अपने बच्चों को अपने पास रखने का अधिकार मांगेंगी.

अदालती काग़ज़ात में तलाक़ की वजह गहरे मतभेद बताए गए है.

ब्रिटनी की पहली शादी 2004 में मात्र दो दिन के बाद टूट गई थी. उनका पहला पति उनके बचपन का मित्र था.

ब्रिटनी के पहले बच्चा शॉन प्रेस्टन का जन्म पिछले वर्ष हुआ था. इसके पिता फ़ेडरलाइन हैं.

ब्रिटनी स्पीयर्स
ब्रिटनी स्पीयर्स के छह करोड़ ऐलबम बिक चुके हैं

ब्रिटनी ने फ़ेडरलाइन के साथ शादी के बारे में तब कहा था कि फ़ेडरलाइन से उनकी शादी सितमंबर 2004 में हुई थी लेकिन तला़क़ के काग़ज़ात में शादी की तारीख़ 6 अक्तूबर 2004 दिखाई गई है.

फ़ेडरलाइन ख़ुद भी एक मशहूर डांसर हैं जो माइकल जैकसन सरीखे बड़े कलाकरों के साथ काम कर चुके हैं.

ब्रिटनी और फ़ेडरलाइन की शादी से संबंधित अटकलें मीडिया में पहले से ही लगाई जा रही थीं.

गत दिसंबर में ब्रिटनी के प्रवक्ता ने इन विवादों के बारे में बयान देते हुए कहा था कि ब्रिटनी के अपने पति के साथ वैसे ही सामान्य रिश्ते हैं जैसे अन्य जोड़ों के होते हैं और उनकी तलाक़ लेने की कोई योजना नहीं है.

लॉस एंजेलेस की अदालत में काग़ज़ात दाख़िल करने के फ़ौरन बाद ब्रिटनी को न्यूयार्क के रॉक फ़ेलर सेंटर में आइस स्केटिंग करते हुए देखा गया.

1998 से अब तक ब्रिटनी के छह करोड़ म्यूज़िक ऐलबम बिक चुके हैं. 2004 में उनकी कुल संपत्ति 12 करोड़ 30 लाख डॉलर आँकी गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया
16 सितंबर, 2005 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>