|
अब रुपहले पर्दे पर आएगा महाभारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छोटे पर्दे पर महाभारत की दास्तां दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाला बीआर फ़िल्म्स अब महाभारत को रुपहले पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहा है. निर्देशक रवि चोपड़ा वर्ष 2008 में महाभारत फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालाँकि अभी वे इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और भूमिका के लिए भी उन्होंने अभी किसी के नाम पर विचार नहीं किया है. बागबाँ के बाद रवि चोपड़ा की बाबुल पिछले दिनों रिलीज़ हुई है. बागबाँ के बाद रवि चोपड़ा एक कॉमेडी फ़िल्म बना रहे हैं- पप्पू पास हो गया. इसके अलावा अमिताभ बच्चन को लेकर पतझड़ फ़िल्म बनाने की भी उनकी योजना है. अमिताभ बच्चन को चुनने के पीछे तर्क देते हुए रवि चोपड़ा कहते हैं, "मैं स्क्रिप्ट के हिसाब से कलाकारों को चुनता हूँ. कहानी में चरित्रों के हिसाब से हम ये तय करते हैं कि कौन कलाकार इस भूमिका में जँचेगा. हम रोल के हिसाब से लोगों को लेते हैं ना कि लोगों के हिसाब से रोल बनाते हैं." लेकिन बीआर चोपड़ा का सबसे बड़ा बड़ा प्रोजेक्ट है महाभारत. जो रवि चोपड़ा वर्ष 2008 में बनाने की योजना बना रहे हैं. स्क्रिप्ट रवि चोपड़ा अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. रवि बताते हैं, "क्योंकि इस समय मेरे पास 72 घंटे की स्क्रिप्ट है, जिसे मुझे छह घंटे का करना है. इसके लिए मुझे कम से कम तीन महीने चाहिए." उन्होंने बताया कि एक बार स्क्रिप्ट तैयार हो जाने के बाद वे किरदार के हिसाब से कलाकारों का चयन करेंगे. यह पूछे जाने पर कि इतनी बड़ी कहानी को वे तीन घंटे में कैसे फ़िल्माएँगे, उन्होंने बताया, " ये फ़िल्म छह घंटे की होगी और इसे दो हिस्सों में बनाया जाएगा. यानी महाभारत-1 और महाभारत-2. योजना के हिसाब से पार्ट-1 एक शुक्रवार को रिलीज़ होगी और पार्ट-2 दूसरे शुक्रवार को." एक फ़िल्म को दो हिस्सों में देखने का दर्शकों का ये पहला अनुभव होगा. लेकिन क्या दर्शक इस प्रयोग को पचा पाएँगे. रवि कहते हैं, "अगर आप महाभारत सीरियल के रूप में 94 एपिसोड तक देख सकते हैं, तो दो बार क्यों नहीं. मुझे लगता है कि दर्शक इसे स्वीकार करेंगे और इसीलिए मैं ये फ़िल्म बना भी रहा हूँ." रवि चोपड़ा का कहना है कि आज की पीढ़ी में शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान और अभिषेक बच्चन उनके पसंदीदा कलाकार हैं और वे उनके साथ काम करना चाहेंगे. हीरोइनों में वे ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और प्रीति ज़िंटा को पसंद करते हैं. तो देखिए, महाभारत में अपने पसंद के सितारों में से वे किसे मौक़ा देते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें याहू पर सबसे ज़्यादा खोजी गईं ब्रिटनी07 दिसंबर, 2006 | पत्रिका 'बेटी के लिए बाबुल ने गाया ख़ास गीत'04 दिसंबर, 2006 | पत्रिका 'बाबुल भी और काबुल एक्सप्रेस भी'03 दिसंबर, 2006 | पत्रिका मैडोना पर नज़र रखेंगे मानवाधिकार समूह02 दिसंबर, 2006 | पत्रिका करोड़ों से खेलने वालों का दिल02 दिसंबर, 2006 | पत्रिका बॉलीवुड तो पश्चिम की फ़िल्मों की भद्दी नकल है01 दिसंबर, 2006 | पत्रिका किडमैन को सबसे ज़्यादा पैसे30 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'धूम-2 पुरानी कहानी का दोहराव नहीं'29 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||